अपेक्स बैंक को हाईकोर्ट के मुताबिक करनी होगी नियुक्तियां
भोपाल
अपेक्स बैंक में की जा रही भर्तियां अब हाईकोर्ट के निर्णय के अनुसार होगी। पिछली बार भर्ती के लिए जो शर्तें तय की गई थी, उसके अनुसार आवेदन नहीं आने के कारण भर्ती प्रक्रिया रद्द कर दी गई थी। अपेक्स बैंक में भर्तियों के लिए पूर्व में जारी प्रक्रिया निरस्त किए जाने के बाद अब फिर नये सिरे से भर्ती शुरू होने जा रही है। यहां कॉडर पोस्ट पर अफसरों के पदों पर भर्तियों के लिए अनुभव में कमी की गई है। वहीं कई तरह की छूट भी इस बार दी जा रही है। कुल 120 पदों पर भर्तियों के लिए 25 फरवरी तक आवेदन बुलाए गए है। भर्ती के लिए पहले जो शर्तें तय की गई थी उसे पूरा करने के लिए पर्याप्त संख्या में योग्य उम्मीदवार नहीं मिले थे। पर्याप्त आवेदन नहीं होने के कारण सीमित आवेदक ही आवेदन कर पाए इसके चलते मामला न्यायालय में जाने के बाद अपेक्स बैंक को पूर्व में जारी भर्ती प्रक्रिया निरस्त करना पड़ा था। अब नये सिरे से जो आवेदन बुलाए गए है उसमें पर्याप्त संख्या में आवेदन आए इसके लिए अब सहकारिता विभाग ने अपेक्स बैंक की कॉडर पोस्ट में अनुभव का समय कर दिया है। ओबीसी आरक्षण भी 14 से बढ़ाकर 27 प्रतिशत किया गया है। इसमें भर्तियां हाईकोर्ट के निर्णय के अधीन होंगी।
यह है योग्यता
मुख्य कार्यकारी अधिकारी महाप्रबंधक के पद के लिए शैक्षणिक योग्यता सीए, एलएलबी, डीबीएफ, सहकारिता और व्यवसाय प्रंबंधन में डिप्लोमा या समकक्ष योग्यता रखी गई है। जबकि बैंकिंग सेक्टर में मध्यम या वृहद पदों पर आठ साल का अनुभव मांगा गया है। पहले यह अनुभव दस साल का मांगा गया था। इसी तरह मैनेजर लेखा मैनेजर प्रशासन और नोडल अधिकारी के पद के लिए भी अनुभव कम किया गया है।