ग्वालियरमध्य प्रदेश

उद्यान विभाग में रिसोर्स के लिये आवेदन 8 मार्च तक आमंत्रित

मुरैना
आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत प्रधानमंत्री सूक्ष्म, खाद्य उन्नयन योजना (पीएम एफएमई) के अन्तर्गत आत्मनिर्भर भारत अभियान के दिशा-निर्देश की कण्डिका क्रमांक 9,3,8 के अनुसार जिला एवं क्षेत्रीय स्तर पर लाभार्थियों को हैण्ड होल्डिंग सहायता उपलब्ध कराने के लिये रिसोर्स (फेसिलेटर के रूप में) चयन किया जाना है। इस संबंध में योग्यता एवं कार्य निर्धारित है।

जिला रिसोर्स पर्सन के लिये योग्यतायें   
कलेक्टर बी.कार्तिकेयन ने बताया कि किसी भी संकाय में स्नातक (वैचलर) अथवा समक्ष डिग्री के साथ-साथ संबंधित क्षेत्र में डीपीआर तैयार करने का ज्ञान, अनुभव होना चाहिये। इसके साथ ही उम्मीदवार शासकीय सेवक नहीं होना चाहिये।

रिसोर्स पर्सन के कार्य
कलेक्टर कार्तिकेयन ने बताया कि रिसोर्स पर्सन, एकल उद्योगों एवं समूहों को डीपीआर तैयार करने, बैंक से ऋण लेने, एफ.एस.एस.ए.आई. के खाद्य मानकों, उद्योग आधार, जीएसटी आदि सहित आवश्यक पंजीकरण एवं लायसेंस प्राप्त करने में सहायता जैसी हैंड होल्डिंग सेवायें प्रदान करेंगे।

कलेक्टर ने बताया कि प्रत्येक लाभार्थी को उपलब्ध कराई गई सहायता के आधार पर रिसोर्स पर्सन का भुगतान, बैंको से ऋण की स्वीकृति के 20 हजार रूपये की दर से भुगतान किया जायेगा। 50 प्रतिशत का भुगतान बैंक ऋण की स्वीकृति के पश्चात् किया जायेगा और शेष 50 प्रतिशत का भुगतान उद्योग को जीएसटी एवं उद्योग आधार पंजीकरण प्राप्त होने और एफ.एस.एस.ए.आई. मानकों के अनुपालन, परियोजना में इम्प्लीमेंटेशन एवं ट्रेनिंग प्रदान करने के पश्चात् किया जायेगा।

इसके लिये आवेदन की अंतिम तिथि 8 मार्च 2022 है। आवेदन मय दस्तावेजों के कार्यालय सहायक संचालक उद्यान 5वीं बटालियन गेट के सामने एबी रोड़ मुरैना में कार्यालयीन समय सुबह 11 से सायं 5 बजे तक ऑफलाइन ही स्वीकार किये जायेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button