सीहोर। सीडीएस बिपिन रावत की सुुरक्षा में तैनात सीहोेर जिले के जाबांज जितेंद्र कुमार वर्मा के गांव धामंदा ;अमलाहद्ध में सेना की टीम पहुंची। टीम में तैनात डॉक्टर ने पीएसओ जितेंद्र कुमार के परिजनों के सैंपल लिए। जितेंद्र कुमार का डीएनए टेस्ट होने के बाद संभावना है कि उनकी पार्थिक देह शुक्रवार कोे उनके पैतृक गांव धामंदा ;अमलाहद्ध पहुंचेगी और धामंदा केे ही मुक्तिधाम पर उनका अंतिम संस्कार होगा। अंतिम संस्कार को लेकर स्थानीय प्रशासन ने सभी तैैयारियां कर ली हैैं। इधर जितेंद्र कुमार वर्मा के निधन की खबर सुनने के बाद उनके घर लोगों का आना-जाना लगा हुआ है।
तमिलनाडू के नीलगिरी जिले के कुन्नूर में बुधवार को क्रेश हुए हैलीकाप्टर में मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के जाबांज जितेंद्र कुमार वर्मा का भी निधन हो गया था। उनके निधन की खबर गांव पहुंचने के बाद उनकेे परिजनोें का हाल-बेहाल है। जितेंद्र कुमार की पत्नी एवं मां का रो-रो कर बुला हाल है। बताया जाता है कि मां कई बार बेहोश हो गई है और पत्नी भी गहरे सदमे में है।
दिनभर लगा रहा आना-जाना-
जितेेंद्र कुमार वर्मा केे धामंदा ;अमलाहद्ध स्थित आवास पर दिनभर लोगों का आना-जाना लगा। क्षेत्रीय लोगों के अलावा उनकेे रिश्तेदार भी उनकेे घर पहुंचे। पुलिस ने बुधवार रात से ही उनके घर पर मोेर्चा संभाल लिया था। बुधवार को कलेक्टर चंद्रमोेहन ठाकुर, पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव सहित प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी भी वहां पहुंचे थेे। कलेक्टर-एसपी ने जितेंद्र कुमार केे परिजनों से चर्चा की एवं उन्हें सांत्वना दी।
अंतिम संस्कार की सभी तैैयारियां पूरी-
जाबांज जितेंद्र कुमार वर्मा के अंतिम संस्कार की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैैं। उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव धामंदा केे मुक्तिधाम पर ही होगा। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि डीएनए टेस्ट के बाद उनकी पार्थिक देह शुक्रवार को ही पहुंचेेगी या फिर इसे शनिवार तक लाया जाएगा। इस संबंध मेें वरिष्ठ अधिकारियों से भी चर्चा की गई हैै, लेकिन स्थिति स्पष्ट नहीं हैै। हालांकि प्रशासन ने अपने स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली है। इछावर एसडीएम विष्णु यादव ने बताया कि अंतिम संस्कार को लेकर हर स्तर पर तैयारियां कर ली गईं हैं। अंतिम संस्कार मेें आने वाले वरिष्ठजनों, जनप्रतिनिधियों सहित आम लोगों कोे लेकर भी तैैयारियां की गईं हैं।
2011 में हुआ था भारतीय सेना में चयन-
शामिल हो सकते हैैं मुुख्यमंत्री-
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी जितेंद्र कुमार वर्मा की अंतिम यात्रा मेें शामिल होे सकते हैैं। हालांकि अब तक उनका यहां आने का कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है, लेकिन संभावनाएं हैैं कि वेे यहां आ सकते हैैं। उनके अलावा जिलाध्यक्ष रवि मालवीय, इछावर विधायक करण सिंह वर्मा, सीहोर विधायक सुदेश राय सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी अंतिम यात्रा में शामिल होेंगे।