भोपालमध्य प्रदेश
सहायक ग्रेड-3 दिलीप जेठानी शासकीय सेवा से पदच्युत
भोपाल
संचालक महिला एवं बाल विकास डॉ. राम राव भोंसले ने बाल विकास परियोजना चाँदबड़ जिला भोपाल के दिलीप जेठानी सहायक ग्रेड-3 (निलंबित) को शासकीय सेवा से पदच्युत कर दिया है। जेठानी के विरूद्ध यह कार्यवाही मानदेय राशि के अनियमित एवं दोहरे आहरण के संबंध में की गई गंभीर वित्तीय अनियमितताओं के कारण की गई है।