भोपालमध्य प्रदेश

कोविड 19 अवधि में आवंटित संपत्ति की बकाया राशि साधारण ब्याज के साथ एकमुश्त जमा करा सकेंगे हितग्राही – अध्यक्ष तिवारी

भोपाल

मध्यप्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना मंडल द्वारा उन हितग्राहियों को राहत प्रदान की है जिन्हें 20 मार्च 2020 के बाद संपत्ति का आवंटन किया गया था और वे कोरोना संक्रमण के कारण किस्तों का भुगतान नहीं कर सके थे। ऐसे सभी हितग्राही अब साधारण ब्याज पर एक मुश्त अपनी बकाया राशि का भुगतान 31 मार्च 2022 तक कर सकते हैं। पर्यावास भवन में मंगलवार को आयोजित मंडल का वार्षिक सम्मिलन मण्डल अध्यक्ष आशुतोष तिवारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। उन्होंने बताया कि इस निर्णय से हितग्राहियों के एक बड़े वर्ग को राहत मिलेगी।

आयुक्त गृह निर्माण मंडल भरत यादव ने बताया कि लॉक डाउन अवधि में शेष राशि जमा न कर सकने के कारण कई ऑफरदाताओं द्वारा समयावधि में वृद्धि की मांग करते हुए ब्याज सहित राशि जमा करने का अनुरोध किया गया था। यादव ने बताया कि मंडल की ऐसी आवासीय संपत्ति, जो एक मार्च 2020 के बाद आवंटित हो और जिसका न्यूनतम आरक्षित मूल्य 50 लाख तक है, हितग्राही 31 मार्च 2022 तक साधारण ब्याज सहित अपनी बकाया राशि जमा कर सकेंगे।

इसी के साथ भू-संधारण शुल्क एकमुश्त जमा करने पर बकायादार अपनी पूर्व बकाया राशि पर चक्रवृद्धि ब्याज के स्थान पर साधारण वार्षिक ब्याज की दर से एकमुश्त जमा कर सकेंगे। यह लाभ 31 मार्च, 2022 तक केवल उन हितग्राहियों को ही प्राप्त होगा, जो पूरी बकाया राशि एकमुश्त जमा करेंगे।

504 लाख से होंगे सागर में विकास कार्य

आयुक्त भरत यादव ने बताया कि सागर में प्रस्तावित डॉ. हरिसिंह गौर नगर  एवं दीनदयाल नगर  में 568 भवनों का निर्माण किया जा रहा है। दोनों नगरों में 175 एकड़ भूमि पर विकसित किये जा रहे हरिसिंह गौर नगर एवं दीनदयाल नगर में डामर रोड, सीसी रोड निर्माण, सड़क का चौड़ीकरण, डिवाईडर निर्माण, आरसीसी नाली एवं  पक्का नाला निर्माण, पेवर ब्लॉक एवं स्ट्रीट लाईट जैसे विकास कार्य के लिए 504 लाख 17 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की गई है।

शहीदों के परिजन को आवास

मंडल द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के अनुपालन में शहीद स्व. लक्ष्मीकांत द्विवेदी की पत्नी श्रीमती अंजू द्विवेदी द्वारा रीवा स्थित प्रस्तावित 99 लाख 65 हजार की राशि का सुपर डीलक्स एचआईजी भवन  आवंटित किया है। श्रीमती द्विवेदी द्वारा शासन द्वारा स्वीकृत राशि की अंतर राशि जमा कराने पर सहमति दी है। साथ ही पुलवामा में शहीद स्व. अश्वनी काछी के परिजन को महाराजपुर जबलपुर में 46 लाख 24 हजार का भवन उनके माता-पिता के नाम आवंटित करने पर संचालक मंडल द्वारा कार्योत्तर अनुमोदन प्रदान किया गया है।

मंडल द्वारा वर्ष 2022-23 में 47074 लाख रुपये के निर्माण कार्य प्रस्तावित हैं। इसके अलावा 8760 लाख के कार्य निर्माणाधीन हैं। इसमें 461.693 हेक्टेयर भूमि का आवंटन प्राप्त हुआ है, जिसमें सामान्य योजना के तहत 401.43 हेक्टेयर एवं अटल आवास योजना में 60.263 हेक्टेयर भूमि आवंटित है। संचालक मंडल की बैठक में प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन मनीष सिंह, अपर सचिव वित्त भास्कर लाक्षाकार, सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button