भगवती बाई ने शबरी बनकर मुख्यमंत्री चौहान को खिलाये बेर
भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आज राजगढ़ जिले के प्रवास के दौरान बिल्कुल जुदा अंदाज दिखा, जब उन्हें शबरी बनकर भगवती बाई ने अपनी बगिया के बेर अपने हाथों से खिलाये। भगवती बाई की इस आत्मीयता से भाव-विभोर होकर न केवल मुख्यमंत्री ने बेरों को चखा, बल्कि उन्होंने कुछ बेर अपनी धर्मपत्नी के लिये भी मांगे और कहा कि मैं इन्हें भोपाल ले जाऊँगा।
यह वाक्या है शुक्रवार का, जब मुख्यमंत्री चौहान राजगढ़ जिले की खिलचीपुर तहसील के ग्राम पिपल्ल्या कलाँ में प्रधानमंत्री आवास योजना की हितग्राही भगवती बाई का घर देखने पहुँचे थे। मुख्यमंत्री चौहान का हितग्राही परिवार ने साफा भेंट कर स्वागत किया और घर की लाड़लियों ने मुख्यमंत्री का तिलक लगाकर अभिवादन किया। मुख्यमंत्री चौहान ने भी अपनी भांजियों को उपहार स्वरूप मिठाई और बैग दिए। मुख्यमंत्री ने परिवार के सभी सदस्यों से बातचीत भी की।
गरीब परिवार द्वारा किये गये आत्मीय सम्मान से भाव-विभोर मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि आप किसी बात की चिंता न करें हमारी सरकार आपकी सेवा के लिये है। इस मौके पर आवास योजना के अन्य हितग्राहियों ने भी आवास मिलने पर मुख्यमंत्री चौहान का आभार माना। इस दौरान सांसद रोडमल नागर भी उपस्थित थे ।