इंदौरमध्य प्रदेश
मंत्री पटेल द्वारा मेणीमाता नल-जल योजना का भूमि-पूजन
बड़वानी
पशुपालन एवं सामाजिक न्याय मंत्री प्रेमसिंह पटेल ने बड़वानी जिले के ग्राम मेणीमाता में 2 करोड़ 58 लाख 85 हजार रूपये से बनने वाली नल-जल योजना का भूमि-पूजन किया। योजना के पूरा होने पर ग्राम मेणीमाता के 805 परिवार के 5472 लोगों को प्रतिदिन प्रति व्यक्ति 55 लीटर के मान से घर बैठे शुद्ध पेयजल उपलब्ध होने लगेगा।
मंत्री प्रेमसिंह पटेल ने बताया कि योजना पूरी होने से जहाँ इस बड़े कस्बा के रहवासियों को नल से शुद्ध पेयजल उपलब्ध होने से महिलाओं को पेयजल के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा, वहीं घर बैठे शुद्ध जल पहुँचने से कई जलजनित बीमारियों का अस्तित्व स्वतः ही समाप्त हो जायेगा।
जल जीवन मिशन की इस निर्माणाधीन योजना में 30 हजार मीटर से अधिक पाइप लाइन बिछाने के साथ ही पंपिंग स्टेशन, उच्च स्तरीय टंकी और सम्पवेल का भी निर्माण करवाया जायेगा।