भोपालमध्य प्रदेश

31 जनवरी से फिर से चलने लगेगी भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस

भोपाल
भोपाल से बिलासपुर के बीच 30 जनवरी से रेल सफर आसान हो जाएगा। इस दिन से ट्रेन 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस पटरी पर दौड़ने लगेगी। यह ट्रेन आठ दिनों से रद है जो 30 जनवरी तक रद रहेगी। इसके बाद पूर्व की तरह तय समय पर दौड़ने लगेगी। वहीं ट्रेन 18236 बिलासपुर भोपाल एक्सप्रेस एक फरवरी से चलेगी। अभी यह ट्रेन 31 जनवरी तक रद है। अप—डाउन की यह ट्रेन भोपाल और बिलासपुर दोनों के लिए अहम है। यह बीच के कई स्टेशनों पर ठहराव लेकर चलती हैं।

ये तीन ट्रेनें 29 जनवरी को शाम तक नहीं चलेगी

भोपाल से इंदौर के डा आंबेडकर नगर स्टेशन और भोपाल से उज्जैन के बीच दो ट्रेनें 29 जनवरी को शाम तक नहीं चलेंगी। रेलवे ने इन दोनों ही ट्रेनों को सुजालपुर से कालापीपल के बीच ट्रैक के सुधार कार्यों के चलते निरस्त कर दिया है।

ट्रेन 19324 भोपाल—आंबेडकर नगर एक्सप्रेस 29 जनवरी को नहीं चल रही है तो वहीं ट्रेन 19339 दाहोद—भोपाल एक्सप्रेस को उज्जैन तक ही चलाया जा रहा है। यह ट्रेन उज्जैन से भोपाल के बीच नहीं चल रही है। वहीं ट्रेन 18233 इंदौर—बिलासपुर एक्सप्रेस को भी 29 जनवरी को नहीं चलाने का निर्णय लिया था जिसके तहत यह ट्रेन नहीं चलाई जा रही है

यह ट्रेन 30 जनवरी को नहीं चलेगी

ट्रेन 18234 बिलासपुर—इंदौर एक्सप्रेस 30 जनवरी को निरस्त रहेगी। रेलवे ने इसकी सूचना पूर्व में ही जारी कर दी थी। निरस्त की जाने वाली इन ट्रेनों में जिन यात्रियों ने टिकट बुक कराए थे उन्हें एसएमएस करके सूचना दे दी गई है।

फरवरी में नहीं चलेगी यह ट्रेन

ट्रेन 1665 रानी कमलापति—अगरतला साप्ताहिक एक्सप्रेस को 24 फरवरी और ट्रेन 01666 अगरतला—रानी कमलापति साप्ताहिक एक्सप्रेस को 27 फरवरी को रद किया जाएगा। यह ट्रेन प्रयागराज मंडल में पुरानी रेल पटरियों से नई रेल पटरियों को जोड़ने के काम के चलते रद की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button