भोपालमध्य प्रदेश
भोपाल पंचायत सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों को निपटाने में अव्वल

भोपाल
भोपाल पंचायत सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों को निपटाने में 93 अंक के साथ पहले नंबर पर है। ये सूची गुरुवार को जारी हुई। सीईओ, जिला पंचायत भोपाल विकास मिश्रा का कहना हैं कि हमने स्वच्छता की शिकातयों को सीएम हेल्पलाइन से जोड़ दिया है। इससे मॉनीटिरिंग बढ़ गई है। 93 फीसदी शिकायतों का निपटारा संतुष्टि पूर्वक हुआ है।
ज्ञात हो कि जिले की 187 पंचायतों में सीएम हेल्पलाइन को टूल बनाकर काम किया जा रहा है। स्वच्छता सर्वेक्षण से जुड़ी टीम मौके पर जाकर शिकायतों का निपटारा करा रही है। पंचायतों में कम समय में सूखा, गीला कचरा अलग होने के साथ प्लास्टिक वेस्ट को अलग होने के साथ प्लास्टिक वेस्ट को अलग रखना शुरू कर दिया है। लगातार हो रहे अच्छे काम से भोपाल पंचायत अव्वल आई है।