भोपाल से रीवा शुरू हुई नई सुपरफास्ट ट्रेन
भोपाल
भोपाल से रीवा के बीच नई सुपरफास्ट ट्रेन शनिवार को शुरू की गई। यह ट्रेन हर शनिवार रानी कमलापति और रीवा स्टेशन के बीच चलेगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हरी झंड़ी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। भोपाल से रीवा के बीच अभी एक ही ट्रेन रेवांचल एक्सप्रेस चल रही थी। इसमें 300 से 450 तक वेटिंग रहती थी। इससे यात्री परेशान होते थे। इस को देखते हुए रेलवे ने इस स्थानों के लिए कुछ साप्ताहिक ट्रेनें चलाने की शुरूआत की गई। रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट साप्ताहिक 02185 ट्रेन हर शनिवार को रात 10.15 बजे रानी कमलापति स्टेशन से चलकर अगले दिन सुबह 7.20 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी।
जबकि रीवा-रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी। यह गाड़ी आते-जाते वक्त विदिश, बीना, सागर, दमोह, कटनी, मुडवारा, मैहर, सतना में हाल्ट लेगी। रेल प्रबंधन अब जल्द ही पुणे होकर बेंगलुरु के लिए भी रानी कमलापति स्टेशन से ट्रेन चलाएगा।