सीहोर। पुलिस ने हत्या के 2 घंटेे बाद ही अंधेे कत्ल का पर्दाफाश करते हुए आरोेपी को गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया। मामला थाना इछावर अंतर्गत ग्राम निपानिया सिक्का का है। यहां के निवासी मृतक विमलेश पिता घीसीलाल वर्मा उम्र 32 साल की अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर दी गई थी। इस मामले में थाना इछावर में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 302, 201 भादवि. का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था।
हत्या का मामला सामने आनेे के बाद पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव व एसडीओेपी नसरूल्लागंज प्रकाश मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी इछावर उषा मरावी के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम द्वारा गोपनीय रूप से सूचना संकलन कर संदेह के आधार पर एक व्यक्ति कोे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। इसमेें सामने आया कि पुरानी रंजिश के कारण विमलेश पिता घीसीलाल वर्मा निवासी निपानिया सिक्का की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या की गई एवं उसकी लाश को तुअर के खेत में छिपाना बताया गया। संदेही आरोपी निवासी निपानिया सिक्का को धारा 302,201 भादवि में हिरासत में लिया गया। इस अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने में एसआई जिनास्तिका धुर्वे, सउनि राजकुमार यादव, ठाकुरप्रसाद, सुरेश परमार, चरणसिंह, सूरजसिंह सहित अन्य पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही।
हत्या के प्रयास का मामला दर्ज-
थाना अहमदपुर अंतर्गत आने वाले ग्राम नाईहेड़ी में रहने वाले महेन्द्र गुर्जर पिता गोपीलाल गुर्जर 30 साल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि ग्राम के ही रहने वाले 3 आरोपियों ने खेत के बीच बेदरी के पेड़ काटने की बात पर से फरियादी महेन्द्र के भाई कमल गुर्जर को धारदार हथियार से मारा, जिससे उसके भाई एवं फरियादी को चोटें आई। रिपोर्ट पर थाना अहमदपुर पुलिस ने भादवि. की धारा 307,294,323,34 के तहत मामला कायम कर तीनों आरोपियों को गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया। यहां से उन्हें जेल भेजा गया।