होशंगाबाद रेलवे स्टेशन पर लगाए नर्मदापुरम के बोर्ड
नर्मदापुरम
नर्मदा जयंती पर जल मंच से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भले जिले का नाम नर्मदापुरम करने की आधिकारिक घोषणा कर दी, लेकिन केंद्र सरकार के अधीन विभागों के पास आदेश नहीं पहुंचा है। नतीजतन, अभी भी मुख्यालय पर केंद्रीय विभागों में होशंगाबाद का नाम नहीं बदला गया। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर होशंगाबाद की जगह नर्मदापुरम के लगाए गए साइन बोर्ड दो दिन बाद हटा दिए गए। हालांकि, मप्र शासन के सरकारी कार्यालयों में नर्मदापुरम चलन में आ गया है। शहर की कॉलोनियों और निजी संस्था के संचालकों ने भी नर्मदापुरम के बोर्ड लगा दिए है।
मप्र शासन द्वारा नाम परिवर्तन की अधिसूचना जारी होते ही रेलवे स्टेशन पर डायमंड बोर्ड पर नर्मदापुरम लिखा गया था। आदेश जारी नहीं हाेने के कारण बोर्ड ढंक दिए गए। रेलवे बोर्ड स्टेशन का नाम और स्टेशन का कोड बदलेगा। वाणिज्य अधिकारी अनिता बृजेश ने बताया कि आदेश आने के बाद नाम और कोड बदला जाएगा।
मुद्रा सील बदलेगी
डाक विभाग में नाम बदलने काे लेकर परिमंडल से आदेश नहीं मिले हैं। आदेश मिलने के साथ ही नर्मदापुरम नाम हाेगा। डाक विभाग में तकनीकी पहलू भी है। डाक विभाग में मुद्रा सील भी परिमंडल से बनकर आती है। स्थानीय स्तर पर नाम और व्यवस्था में काेई बदलाव नहीं किया जा सकता है।