रायसेन
रायसेन के उदयपुरा में नर्मदा नदी में नाव पलटने से उसमें सवार 9 लोगो में से 3 की डूबने से मौत हो गई। मृतकों में एक पुरुष एवं एक महिला सहित एक बच्चा शामिल है। बताया जा रहा है कि नाव में सवार लोग रायसेन जिले की सीमा से नरसिंहपुर जिले की सीमा में जा रहे थे। नाव नर्मदा नदी के बांसखेड़ा घाट से पिटरास घाट जा रही थी की तभी नियंत्रण बिगड़ने से नाव नदी में पलट गई। मौके पर दोनों जिलो की पुलिस टीम ने पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया। जिसके चलते छह लोगों को गोताखोरों द्वारा बचा लिया गया। लेकिन 3 लोग मौत के मुंह में समा गए।