भोपालमध्य प्रदेश

रोजगार, निवेश और अधो-संरचना विकास को ‍गति प्रदान करने वाला बजट – लोक निर्माण मंत्री भार्गव

भोपाल

लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार का फोकस समावेशी कल्याण पर है। आम बजट में सरकार की इस संकल्पना की झलक दिखाई देती है। यह बजट रोजगार, निवेश, विकास और अधो-संरचना को गति प्रदान करेगा।

मंत्री भार्गव ने कहा कि बजट सर्वव्यापी, सर्वस्पर्शी और सर्वसमावेशी है। यह एक दूरदर्शी बजट है, इस बजट का लक्ष्य गांव, गरीब और किसान की जिंदगी बदलना है। उन्होंने कहा कि बजट में अधो-संरचना विकास का खासा ध्यान रखा गया है। इस मद में 35 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी आत्म-निर्भर की संकल्पना को साकार बनाएगी। बजट में एक्सप्रेस-वे के लिए पीएम गतिशक्ति मास्टर प्लान को हरी झंडी दी है, जिसमें राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क में 25 हजार किलोमीटर के विस्तार के लिए 20 हजार करोड़ का प्रावधान किया है।

केन-बेतवा लिंक परियोजना से बुझेगी बुंदेलखंड की प्यास

मंत्री भार्गव ने 44 हजार 605 करोड़ रूपये की लागत वाली केन-बेतवा लिंक परियोजना में मध्यप्रदेश के लिए 1400 करोड़ रूपये आवंटित किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण का बुंदेलखंड की जनता की ओर से आभार व्यक्त किया। भार्गव ने कहा कि इस परियोजना से बुंदेलखंड के सूखे कंठ की प्यास बुझेगी।  परियोजना से मध्यप्रदेश के पन्ना, टीकमगढ़, सागर, दमोह, दतिया, विदिशा, शिवपुरी और रायसेन जिले को लाभ होगा। प्रायः सूखे से ग्रस्त एवं पानी की कमी वाले क्षेत्रों में सिंचाई की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि परियोजना से बुंदेलखंड के पिछड़े इलाके में सामाजिक-आर्थिक समृद्धि आएगी और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। इससे विस्थापन को रोकने में भी मदद मिलेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button