सूदखोरों के विरूद्ध अभियान, कार्रवाई की, चार मामले दर्ज
सूदखोरों के विरूद्ध अभियान, कार्रवाई की, चार मामले दर्ज
सीहोर। जिले में अलग-अलग थाना क्षेेत्रों में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार लोगों के खिलाफ सूदखोरी के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है।
जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली अंतर्गत मुरली रोड निवासी ऐलम सिंह पिता गेंदालाल परमार की रिपोर्ट पर इंग्लिशपुरा निवासी एक सूदखोर आरोपी के विरूद्ध मामला दर्ज किया हैं। इसमें सूदखोर आरोपी ने फरियादी से 100 रूपए की स्टम्प पर हस्ताक्षर कराए एवं ढाई-ढाई लाख के दो चेक भरवाकर 2 लाख रूपए उधार दिए। रिपोर्ट पर सूदखोर आरोपी के विरूद्ध म.प्र. ऋणियों का संरक्षण अधिनियम 1937 की धारा 4, भादवि. की धारा 384 के तहत मामला कायम कर जांच शुरू कर दी है। इसी तरह थाना कोतवाली अंतर्गत मण्डी सीहोर निवासी महेन्द्र सिंह मेवाड़ा पिता बाबूलाल मेवाड़ा की रिपोर्ट पर खंजाची लाईन सीहोर निवासी एक सूदखोर आरोपी के विरूद्ध मामला दर्ज किया हैं, जिसमें सूदखोर आरोपी ने फरियादी से ढेड़ लाख रूपए उधार लिए थे। आरोपी ने फरियादी से 10 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज मांगा एवं चेक वापस नहीं किए। थाना कोतवाली अंतर्गत इछावर निवासी ईक्तेदार अहमद पिता अनीस अहमद की रिपोर्ट पर लुनिया मोहल्ला गंज सीहोर निवासी एक सूदखोर आरोपी के विरूद्ध मामला दर्ज किया हैं। इसी प्रकार थाना कोतवाली अंतर्गत चाणक्यपुरी सीहोर निवासी शैलेन्द्र शर्मा पिता प्रेमनारायण शर्मा की रिपोर्ट पर कस्बा सीहोर निवासी एक सूदखोर आरोपी के विरूद्ध मामला दर्ज किया है। इसमें सूदखोर आरोपी ने फरियादी से 1 लाख 80 हजार रूपए उधार लिए थे। पुलिस ने सभी मामलों में सूदखोर आरोपी के विरूद्ध म.प्र. ऋणियों का संरक्षण अधिनियम 1937 की धारा 4, भादवि. की धारा 384 के तहत मामला कायम कर जांच शुरू कर दी है।