भोपालमध्य प्रदेश

मेडिकल कॉलेजों में नई तकनीक से होगा कैंसर का इलाज, कैबिनेट बैठक में आज आएगा प्रस्ताव

भोपाल
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज होने वाली कैबिनेट बैठक में आधा दर्जन से ज्यादा प्रस्तावों पर चर्चा होगी. बैठक में भोपाल-इंदौर और रीवा मेडिकल कॉलेजों में कैंसर के मरीजों का इलाज लीनियर एक्सीलेटर मशीन से कराए जाने के संबंध में चर्चा होगी. यह मशीन जनभागीदारी से स्थापित करने और इसके संचालन का काम सेवा प्रदाता कंपनी के द्वारा किए जाने के संबंध में प्रस्ताव लाया जाएगा.

कैबिनेट में इन प्रस्तावों पर होगी चर्चा

  • मंत्रालय भवन में कैबिनेट की बैठक सुबह 11:00 बजे शुरू होगी
  • भोपाल, इंदौर, रीवा मेडिकल कॉलेजों में लीनियर एक्सीलेटर मशीन निजी भागीदारी से स्थापित करने और इसका संचालन सेवा प्रदाता कंपनी से कराए जाने का प्रस्ताव, इन मेडिकल कॉलेजों में उपकरण खरीदी पर 105 करोड़ और संचालन में 146 करोड़ रुपए का व्यय होगा.
  • नवीन मुख्यमंत्री कृषक फसल उपार्जन योजना लागू करने पर निर्णय के लिए कैबिनेट में प्रस्ताव रखा जाएगा.
  • प्रदेश में लोकायुक्त एवं उप लोकायुक्त नियम 1982 में संशोधन कर रिटायर्ड लोकायुक्त एवं उप लोकायुक्त के परिवार को पेंशन की सुविधा दिए जाने का प्रस्ताव.
  • बालाघाट स्थित वाणिज्य कर विभाग की परिसंपत्ति को 7 करोड़ 21 लाख रुपए में मेसर्स अभिनव कंस्ट्रक्शन को बेचने की अनुमति देने का प्रस्ताव.
  • पशुओं की उत्पादकता बढ़ाने और उद्यमिता विकास को बढ़ावा देने के लिए नवीन पशुधन मिशन के क्रियान्वयन को लेकर कैबिनेट में चर्चा होगी.
  • राज्य प्रशासनिक सेवा के रिटायर्ड अधिकारी शफीउद्दीन सैयद तथा फूल दार जाधव के खिलाफ विभागीय जांच को मंजूरी देने को लेकर कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाएगा.
  • विधि एवं विधाई विभाग में अतिरिक्त सचिव के पद पर अभय कुमार की संविदा नियुक्ति का प्रस्ताव.
  • संचालनालय नगरिया में ग्राम निवेश की विभागीय सेट अप में संशोधन और पदों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव.
  • मध्यप्रदेश पावर जेनरेटिंग कंपनी के द्वारा अमरकंटक ताप विद्युत विस्तार इकाई 660 मेगावाट की स्थापना का प्रस्ताव.
  • आनंद विभाग का गठन एवं अध्यात्म विभाग का नाम बदलकर धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग किए जाने का प्रस्ताव.
  • मध्यप्रदेश राज्य सेवा परीक्षा नियम 2015 में संशोधन तथा पीएससी में ओएसडी का एक पद सृजित किए जाने का प्रस्ताव.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button