भोपालमध्य प्रदेश
मध्य क्षेत्र कंपनी ने कोलार को बनाया शहर संभाग
भोपाल
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा उपभोक्ता सेवाओं में विस्तार और सुविधाओं के मद्देनजर शहर वृत्त भोपाल एवं संचारण संधारण वृत्त भोपाल को पुनर्गठित करते हुए कोलार को शहर संभाग बनाया गया है। अब कोलार शहर संभाग में दानिशकुंज सिटी जोन, बैरागढ़ चीचली सिटी जोन एवं मिसरोद टाउन जोन का कार्यक्षेत्र शामिल रहेगा। इसी प्रकार कोलार के शेष ग्राम पंचायत क्षेत्रों के उपभोक्ताओं के लिए कंपनी द्वारा संचारण संधारण भोपाल वृत्त के अंतर्गत रातीबड़ उपसंभाग के अधीन कजलीखेड़ा एवं बगरोदा नये वितरण केन्द्र बनाये गये हैं। उल्लेखनीय है कि मौजूदा उच्चदाब कोलार उपसंभाग शहर वृत्त भोपाल के अंतर्गत कार्य करेगा।