भोपालमध्य प्रदेश

डाइटेटिक्स डे पर आज पदाधिकारी को प्रमाणपत्र बांटे गए

भोपाल
आज कि वर्ल्ड डाइटेटिक्स डे (world dietetics day 2020) के उपलक्ष में इंडियन एसोसिएशन ऑफ पेरेंट्स एंड न्यूट्रिशन भोपाल चैप्टर का आगाज होटल आमेर पेलेश एमपी नगर जोन 1  से हुआ तथा इसकी स्थापना की गई इस उपलक्ष में टाटा मेमोरियल मुंबई से चीफ न्यूट्रीशनिस्ट डॉक्टर शिव शंकर ने अपना न्यू आर डी ए पर व्याख्यान दीया तथा भोपाल चैप्टर की स्थापना की।

 इसमें सभी कमिटी मेंबर्स को अप्वाइंटमेंट लेटर दिया गया जिसमें प्रेजिडेंट डॉ रत्ना मुले वाइस प्रेसिडेंट मैसेज रश्मि श्रीवास्तव सेक्रेटरी में सिर्फ मेहर जमीर ट्रेन में तीसरा दिन सुल्तान तथा एडवाइजरी कमिटी में डॉ मंजुला विश्वास डॉ अमिता सिंह आदि को ऑनर किया इस अवसर पर भोपाल की डाइटिशियंस और न्यूट्रिशन (Nutrition and Dietetics) के स्टूडेंट्स उपस्थित रहे तथा उन्हें प्रमाण पत्र (certificate) वितरित किए गए। यह जानकारी प्रसिडेंट रश्मि श्रीवास्तव ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button