भोपालमध्य प्रदेश

MPPSC के लिए बदले नियम, आरक्षित वर्ग को तय पदों से ज्यादा चयन का मौका

भोपाल
राज्य सरकार ने पीएससी के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। इससे आरक्षित वर्ग के लिए तय पदों से ज्यादा इस वर्ग के उम्मीदवारों का चयन संभव हो सकेगा। पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा से लेकर इंटरव्यू तक हर चरण में इस फार्मूले को लागू किया जाएगा।

पहले: 2020 के नियमों में  सबसे आखिरी चरण में यह नियम था कि आरक्षित वर्ग का जो उम्मीदवार अनारक्षित वर्ग के कट आॅफ में तय नंबर या उससे अधिक नंबर हासिल करता है तो उसे अनारक्षित मानते हुए उसके चयन की प्रक्रिया की जाएगी और उसे आरक्षित वर्ग के पदों से बाहर रखा जाएगा।

अब यह: पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में इस फार्मूले को लागू किया जाएगा। इससे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को लाभ मिलेगा। इन आरक्षित वर्ग से आने वाले वे सभी अभ्यर्थी जो अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए तय कटआॅफ के दायरे में आएंगे उन्हें हर चरण में आरक्षित वर्ग से बाहर रख चयन प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा।

ये होगा फायदा: आरक्षित वर्ग के लिए तय पदों पर अन्य उम्मीदवारों को चयन का मौका मिल सकेगा। इस प्रक्रिया का पालन हुआ तो अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के लिए तय पदों से ज्यादा पदों पर इन आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों का चयन सुनिश्चित हो सकेगा।

नियमों में बड़े बदलाव

  • अनारक्षित वर्ग में आरक्षित वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी शामिल किए जाएंगे जिन्होंने शिथिलीकरण का लाभ नहीं लिया है। शिथिलीकरण  में आवेदन और परीक्षा शुल्क तथा यात्रा व्यय प्रतिपूर्ति को छोड़कर आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी द्वारा किसी पद विशेष के लिए विभाग के भर्ती नियमों में अन्य छूट प्राप्त उम्मीदवार आएंगे।
  • रिक्तियों के बीस गुना की संख्या में मुख्य परीक्षा में सफल घोषित किया जिन्होंने न्यूनतम उत्तीर्णांक अर्जित किए। अन्य जिन्होंने कट आॅफ अंकों के बराबर प्राप्त किए हैं योग्य होंगे। प्रारंभिक चरण में अनारक्षित वर्ग का कट आॅफ तय किया जाएगा। इसके बाद आरक्षित वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने अनारक्षित वर्ग के कट आॅफ से अधिक या बराबर अंक लिए हो और शिथिलीकरण का लाभ लिया हो उन्हें सूची से अलग कर संबंधित वर्ग में शामिल किया जाएगा।  
  • रिक्तियों के तीन गुना की संख्या में उम्मीदवार साक्षात्कार हेतु सफल होंगे जिन्होंने तय कट आॅफ अंक प्राप्त किए। अनारक्षित वर्ग के निर्धारित कट आॅफ के अधिक या बराबर अंक लेने वाले आरक्षित वर्ग के छात्र जिन्होंने शिथिलिकरण का लाभ  लिया हो उन्हें सूची से अलग कर संबंधित वर्ग में शामिल किया जाएगा।
  • नियम चार में उप नियम तीन के खंड क के स्थान पर बनाया गया है जिसमे साक्षात्कार के लिए भी इसी आधार पर नियम बनाए गए है।

इनका कहना
पीएससी के नियमों में संशोधन किए गए है। अब प्रारंभिक परीक्षा से साक्षात्कार तक हर चरण में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ज्यादा मौका मिल सकेगा। हर चरण में अनारक्षित वर्ग के कटआफ  हासिल करने वाले आरक्षित वर्ग के उम्मीदवाारों की गणना आरक्षित पदों में नही की जाएगी।
गिरीश शर्मा, उपसचिव सामान्य प्रशासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button