भोपालमध्य प्रदेश
मुख्यमंत्री चौहान ने बंधक श्रमिकों को छुड़वाने पर बुरहानपुर प्रशासन को दी बधाई
भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाराष्ट्र के सोलापुर में बंधक बनाए गए मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले के करीब एक दर्जन श्रमिकों को बुरहानपुर जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न पक्षों से समन्वय स्थापित कर मुक्त कराने एवं उन्हें सुरक्षित अपने घर पहुँचाने के लिए कलेक्टर बुरहानपुर एवं प्रशासनिक सहयोगियों को बधाई दी है।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि किसी भी जिले से श्रमिकों को इस तरह बंधक बनाकर कार्य के लिये ले जाना प्रतिबंधित है। मुख्यमंत्री चौहान ने निर्देश दिए कि श्रमिकों के हितों, मानव अधिकारों की सुरक्षा एवं उनके कल्याण के लिए सभी जिलों में सजगता और सतर्कता बरती जाए। ऐसे प्रकरण जानकारी में आने पर शीघ्र कार्यवाही करते हुए दोषियों को दंडित किया जाएगा।