पोर्टेबल हेल्थ केयर यूनिट का मुख्यमंत्री ने किया वर्चुअल लोकार्पण

पोर्टेबल हेल्थ केयर यूनिट का मुख्यमंत्री ने किया वर्चुअल लोकार्पण

सीहोर। जिला अस्पताल सीहोर में अमेरिकन इंडिया फाउण्डेशन द्वारा निर्मित 50 बिस्तरीय पोर्टेबल हेल्थ केयर यूनिट का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्चुअल लोकार्पण किया। औपचारिक लोकार्पण सीहोर विधायक सुदेश राय ने किया। लोकार्पण समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। वैश्विक आपदा के दौरान कोविड की पहली तथा दूसरी लहर के दौरान अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन का जनसेवाओं के लिए विशेष योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि संभावित तीसरी लहर के दृष्टिगत रखते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। जिला चिकित्सालय सीहोर में 50 बिस्तरीय पोर्टेबल हेल्थ केयर यूनिट इसी का हिस्सा है। उन्होंने कहा दुखियों की सेवा ही भगवान की सेवा है। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर, सीताराम यादव, राजेश राठौर सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं चिकित्सक उपस्थित थे।