जलवायु परिवर्तन एवं सतत विकास संस्थान का एप्को में विलय
भोपाल
राज्य शासन ने सेंटर फॉर क्लाइमेट चेंज एवं सस्टेनेबल डेव्हलपमेंट (जलवायु परिवर्तन एवं सतत विकास संस्थान) का विलय पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन (एप्को) में कर दिया है। विलय एप्को के स्टेट नॉलेज मैनेजमेंट सेंटर ऑन क्लाइमेट चेंज में किया गया है।
उल्लेखनीय है कि पर्यावरण मंत्री की अध्यक्षता में जलवायु परिवर्तन एवं सतत विकास संस्थान (सीसीसी एण्ड एसडी) की वार्षिक सभा की बैठक में इसका विघटन एप्को में करने का निर्णय लिया गया था। राज्य शासन द्वारा पर्यावरण विभाग में वर्ष 2009 में सीडीएम एजेंसी का गठन सोसायटी अधिनियम में किया गया था। इसके बाद सीडीएम एजेंसी का नाम परिवर्तित कर सेंटर फॉर क्लाइमेट चेंज एण्ड सस्टेनेबल डेव्हलपमेंट किया गया।
राज्य शासन द्वारा एप्को में राज्य जलवायु परिवर्तन एवं ज्ञान प्रबंधन केन्द्र की स्थापना की जाकर एप्को को राज्य डेजिग्नेटेड एजेंसी का दायित्व सौंपा गया। इस ज्ञान केन्द्र की गतिविधियों एवं मानव संसाधन के लिये केन्द्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन ज्ञान मिशन के तहत अनुदान दिया जाता है।