सीहोर। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित टीएल बैठक में कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर ने विभागों के समय सीमा वाले लंबित पत्रों तथा विभागीय गतिविधियों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में वैक्सीन के द्वितीय डोज लगने से जो व्यक्ति शेष रह गए हैं, उनसे व्यक्तिगत संपर्क कर एक दिसम्बर को चलाए जाने वाले महाअभियान में द्वितीय डोज लगाया जाना सुनिश्चित करें। बैठक में श्री ठाकुर ने एक जिला एक उत्पाद के तहत बुधनी के खिलौने का चयन पश्चात बुधनी को टॉय कलस्टर के रूप में विकसित करने के लिए अधिकारियों को दायित्व सौंपते हुए समय सीमा में काम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित करने के लिए योजनाओं की कमांड सेंटर द्वारा मानिटरिंग करने के निर्देश दिए। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने लोगों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए कलस्टर लेवल पर समस्या निवारण शिविर आयोजित करने के निर्देश भी दिए। जिले में खाद की उलब्धता तथा धान उपार्जन के लिए बनाए गए केन्द्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्था, सीएम हेल्पलाइन में लंबित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा करते हुए सभी जिला अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित प्रकरणों का प्राथमिकता के साथ निराकरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ हर्ष सिंह, अपर कलेक्टर गुंचा सनोबर सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने की टीका लगवाने की नागरिकों से अपील-
कोरोना महामारी के खिलाफ टीका ही हमारा सुरक्षा कवच है, टीका अवश्य लगवाएं और कोरोना से पूर्णतः सुरक्षा पाएं। यह अपील कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर ने जिले के उन सभी नागरिकों से की है, जिनको कोविड का द्वितीय डोज लगना बाकी रह गया है। कलेक्टर ने कहा कि जिले के नागरिकों का शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए 10 दिसंबर को कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान चलाया जाएगा। सभी नागरिकों से आग्रह है कि जिन्होंने अभी तक कोविड वैक्सीन का पहला डोज नहीं लगवाया है तथा वे नागरिक जिनका दूसरा डोज लगवाने का समय पूरा हो चुका है, वे एक दिसम्बर को अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जाकर कोविड का टीका जरूर लगवाएं।
एक दिसम्बर को कोविड टीकाकरण महा-अभियान-
कोरोना टीकाकरण महाअभियान के तहत 1 दिसम्बर को वैक्सीन का द्वितीय डोज निर्धारित केन्द्रों पर लगाया जाएगा। कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर ने सभी कोरोना वॉलेंटिंयर्स, जन-प्रतिनिधि, स्वयंसेवी संस्थाओं, धर्मगुरुओं, समाज सेवियों, विभिन्न संगठनों से कोरोना टीकाकरण महाअभियान में सहयोग देकर इसे पूर्ण रूप से सफल बनाने की अपील की है। इधर सीहोर विधायक सुदेश राय, आष्टा विधायक रघुनाथ मालवीय, इछावर विधायक करण सिंह वर्मा ने भी जिले के सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना से बचाव के लिए जिले में 1 दिसम्बर को वैक्सीनेशन महाभियान चलाया जा रहा है। ज्यादा से ज्यादा लोग इस अभियान से जुड़ें और अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र में पहुंचकर वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाएं।