व्यय की गुणवत्ता सुनिश्चित करने सीएम शिवराज की अध्यक्षता में बनी केंद्र-राज्य लीडर्स की समिति
भोपाल
केन्द्र सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत व्यय की जाने वाली सार्वजनिक निधियों के अधिकतम उपयोग के संदर्भ में व्यय की गुणवत्ता सुनिश्चित करने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय समिति गठित की गई है।
यह समिति निर्धारित प्रक्रियाओं और दिशा निर्देशों के अनुसार कार्यक्रमों के कार्यान्वयन की निगरानी करेगी और विभिन्न कार्यक्रमों के बीच तालमेल को बढ़ावा देगी। राज्य के विभिन्न क्षेत्रों के बीच मौजूद असमानताओं की समीक्षा करेगी। राज्य स्तरीय समिति जिला स्तरीय दिशा समितियों में लिए जाने वाले निर्णयों के संबंध में कार्यान्वयन की स्थिति की समीक्षा करेगी। विभिन्न कार्यक्रमों और योजनाओं के कार्यान्वयन में राज्य सरकार और स्थानीय सरकार द्वारा नियुक्त किये जाने वाले मानव संसाधनों की तैनाती और प्रभावोत्पादकर्ता की समीक्षा करेगी। कार्यान्वयन संबंधित बाधाओं को दूर करने और अनुमोदित कार्यक्रमों की रूप रेखा में सुधार और मध्यावधि सुधारों के सुझाव देगी।
विभिन्न कार्यक्रमों और परियोजनााओं के संबंध में राज्य के दायित्वों की पूर्ति के लिए निधियों के प्रवाह की समीक्षा करेगी। विभिन्नन कार्यक्रमों और परियोजनाओं के संबंध में राज्य के दायित्वों की पूर्ति के लिये निधियों के प्रवाह की समीक्षा करेंगे। विभिन्न विकास परियोजनाओं और भूमि संबंधी मुद्दों के समाधान के संबंध में यदि ऐसा कोई मुद्दा हो, राज्य प्राधिकारियों द्वारा अपेक्षित मंजूरियां समय पर प्रदान किये जाने को सुनिििश्चत करने के उद्देश्य से विभिन्न परियोजनाओं के समय पर कार्यान्वयन के आड़े आ रही बाधाओं की समीक्षा करेगी। लाभार्थियोें के गलत चयन, निधियों के दुर्विनियोजन, विपथन सहित कार्यक्रमों के कार्यान्वयन के संबंध में प्राप्त शिकायतों और अनियमितताओं की जांच कर आगे की कार्यवाही की सिफारिश करेगी।
समिति में सह-अध्यक्ष पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री रहेंगे तीन सांसद प्रहलाद पटेल,कृष्णपाल सिंह, फग्गन सिंह कुलस्ते सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी सदस्य होंगे और अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास सदस्य सचिव होंगे।