मध्य प्रदेशरेहटीसीहोर
कांग्रेस के युवा नेता दुष्यंत मालवीय बने रेहटी ब्लॉक के संगठन मंत्री

रेहटी। विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस द्वारा लगातार अपने संगठन को मजबूत करने के लिए निुयक्तियां की जा रही हैं। इसी कड़ी में बुधनी विधानसभा में कांग्रेस के युवा नेता दुष्यंत मालवीय को रेहटी ब्लॉक कांग्रेस का संगठन मंत्री नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति पीसीसी चीफ कमलनाथ के निर्देेश पर की गई है। दुष्यंत मालवीय युवा हैं एवं वे लगातार संगठन के कार्यों में सक्रिय रहते हैं। उन्हें पहले भी पार्टी ने किसान कांग्रेस में जिम्मेदारी सौंपी थी और अब उन्हें रेहटी ब्लॉक का संगठन मंत्री बनाया गया है। वे कांग्रेस के कार्यक्रमों, धरना-प्रदर्शनों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते रहे हैं। उनकी नियुक्ति पर उनके मित्रों, प्रशंसकों एवं बुधनी विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ नेताओं ने भी उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।