कांग्रेस की सेना पटेल चुनी गईं आलीराजपुर नगर पालिका अध्यक्ष, आप का मत भी मिला
आलीराजपुर । कांग्रेस पार्षद सेना पटेल मंगलवार को हुए निर्वाचन में नगर पालिका अध्यक्ष चुनी गई हैं। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी सेकड़ी कनेश को पराजित किया। कांग्रेस प्रत्याशी सेना पटेल को 11 तथा भाजपा उम्मीदवार को सात मत मिले।बता दें कि नगर के 18 वार्डों में 10 से कांग्रेस उम्मीदवार चुनकर आए थे। सात पर भाजपा तथा एक वार्ड में आम आदमी पार्टी (आप) उम्मीदवार को जीत मिली थी। कांग्रेस के 10 मतों के अलावा आप पार्षद का वोट भी यहां कांग्रेस प्रत्याशी को मिला है। पटेल तीसरी बार नगर पालिका अध्यक्ष चुनी गई हैं। परिणाम की घोषणा होते ही कांग्रेस में जश्न का दौर शुरू हो गया है। उपाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन की प्रक्रिया जारी है। कुछ ही देर में उपाध्यक्ष पद का परिणाम भी जारी हो जाएगा।
भाजपा के राहुल चुने गए जोबट नगर परिषद अध्यक्ष
भाजपा के राहुल एमानुएल जोबट नगर परिषद के अध्यक्ष बन गए हैं। मंगलवार को हुए चुनाव में उन्हें सर्वाधिक 10 मत मिले। कांग्रेस प्रत्याशी खुशबू बघेल को तीन तथा निर्दलीय उम्मीदवार सविता बाबा भैया को दो मतों से संतोष करना पड़ा। जोबट नगर परिषद सभागृह में उपाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन होना है। बता दें कि गत 27 सितंबर को हुए चुनाव में नगर के 15 वार्डों में से नौ में भाजपा उम्मीदवारों को जीत मिली थी। तीन पर कांग्रेस और तीन पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की थी। निर्वाचन परिणाम के अनुसार एक निर्दलीय प्रत्याशी का वोट भी भाजपा के खाते में गया है।