भोपालमध्य प्रदेश

शहर में 60 गुना की रफ्तार से बढ़ रहे कोरोना केस

भोपाल
राजधानी सहित प्रदेशभर में कोरोना के बेकाबू हो गया है। पिछले दस दिन में ही कोरोना की रफ्तार 60 गुना की रफ्तार से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में ही राजधानी में ही 562 पॉजिटिव केस शामिल हैं। इसमें ताज्जुब की बात यह है कि कोरोना पर सख्ती के बाद भी नए साल के पिछले दस दिन में ही 2500 कोविड केस आ चुके हैं।  हेल्थ विभाग दावा कर रहा है कि  कोरोना के ज्यादातर मरीज होम आइसोलेशन में रहकर ठीक हो रहे हैं और हकीकत यह है कि इन मरीजों न हेल्थ विभाग के डॉर्क्टस पहुंच रहे हैं और ना ही दवाएं।

बता दें कि अभी वर्तमान में जिले के 1909 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करा रहे हैं। सीएमएचओ कार्यालय के मुताबिक प्रिजर्व 6274 सैंपलों की जांच की गई। जिसमें 562 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही राजधानी में कोविड मरीजों की संख्या बढ़कर 1962 हो चुकी है। हालांकि राहत ये है कि 1909 कोरोना के पॉजिटिव मरीज होम आइसोलेशन में रहकर ही अपना इलाज करा रहे हैं उन्हें अस्पताल जाने की जरूरत नहीं पड़ रही हैं,लेकिन चिंताजनक ये है कि नए साल के पिछले 10 दिन में ही कोरोना की रफ्तार 60 से आंगे बढ़ रही है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों का कोरोना कंट्रोल रूम के द्वारा नियमित फॉलोअप लिया जाना है। लेकिन कोरोना कंट्रोल रूम की टीम का आलम यह है कि पॉजिटिव आने के दो से तीन तक कोई संपर्क ही नहीं किया जा रहा। डॉक्टर्स व दवाएं तो दूर की बात है। इधर लगातार कोरोना संक्रमित मिलने के कारण अब शहर के रेलवे स्टेशनों में व्यवस्था बदली गई है। अब भोपाल रेलवे स्टेशन को दिन में तीन बार सैनिटाइज किया जा रहा है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button