भोपालमध्य प्रदेश

व्यापमं की आरक्षक भर्ती परीक्षा से 12.17 लाख उम्मीदवारों पर कोरोना संकट

दो दिन बाद शुरू होने वाली परीक्षा पर शासन की गाइडलाइन बेअसर
भोपाल
व्यवसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) आठ जनवरी से पुलिस आरक्षक भर्ती लेना शुरू करेगा। इसके प्रवेश पत्र जारी कर दिये गये हैं। परीक्षा में शामिल होने करीब 12 लाख 17 हजार उम्मीदवारों पर कोरोना संक्रमण का संकट मंडरा रहा है। हालांकि व्यापमं ने सभी उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र जारी कर दिये हैं।

व्यापमं को आरक्षक भर्ती परीक्षा के लिये 12 लाख 17 हजार उम्मीदवारों की परीक्षा कराना है। परीक्षा आठ जनवरी से शुरू हो जाएगी। प्रदेशभर में 90 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। भोपाल में 16 केंद्रों पर करीब 2 लाख 45 हजार उम्मीदवार परीक्षा देंगे। कोरोना संक्रमण राज्य में धीरे-धीरे पैर पसार रहा है। इसके चलते राज्य सरकार ने कोरोना गाइडलाइन जारी कर दी है। ऐसी स्थिति में व्यापमं लाखों उम्मीदवारों की परीक्षाएं लेकर उन्हें जबरिया कोरोना संक्रमण की तरफ धकेल रहा है। क्योंकि परीक्षा में एक-एक उम्मीदवार को तीन बार बायोमेट्रिक से गुजरना होता है। पहले उन्हें मुख्य द्वार पर सत्यापित किया जाएगा, दूसरा कम्प्यूटर लैब और तीसरी बार परीक्षा देकर जब उम्मीदवार बाहर जाएगा तब अखिरी बार उनका बायोमेट्रिक लिया जाएगा। इसके बाद एक दिन में दो पालियां होंगी। एक पाली से 19 हजार उम्मीदवार के बाद दूसरी पाली में 19 हजार उम्मीदवार परीक्षा देंगे। प्रदेश के 90 केंद्रों पर सोशल डिस्टेंश के तहत लैब में कम्प्यूटर को नहीं रखा गया है। इससे संक्रमण ज्यादा फैलने के कयास लगाये जा रहे हैं।

बाहरी राज्यों का संक्रमण हो सकता है दाखिल
भर्ती परीक्षा के 12 लाख 17 हजार उम्मीदवारों में से 95 हजार उम्मीदवार बाहरी राज्यों के हैं। बाहरी राज्यों से आवेदन करने वाले उम्मीदवारों में उत्तर-प्रदेश, बिहार, गुजरात, छत्तीसगढ़, राजस्थान के शामिल हैं। उक्त राज्य में कोरोना के आंकडे प्रदेश के आंकडे से काफी ज्यादा है। बाहरी उम्मीदवारों से प्रदेश के उम्मीदवारों का संक्रमित होने का ज्यादा खतरा हो सकता है।

चार हजार पदों पर होगी भर्ती
व्यापमं तीन हजार 862 पद जीडी आरक्षक और 138 पद रेडियो आरक्षक की भर्ती करने आनलाइन एग्जाम लेगा। 59 हजार उम्मीदवार जीडी आरक्षक और रेडियो आरक्षक की नौकरी हासिल करने के लिए दो-दो पेपर देंगे। वहीं 11 लाख 97 हजार ऐसे उम्मीदवार सिर्फ एक पेपर देंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button