कोरोना मृत्यु मुआवजा: डाक्यूमेंट में कमी और मोबाइल बंद होने से अटके 150 आवेदन
भोपाल
भोपाल जिले में कोरोना में मारे गए लोगों के परिजनों को अनुग्रह राशि के रूप में दी जा रही 50-50 हजार रुपए की राशि के लिए अब तक कलेक्टोरेट में करीब 1500 आवेदन पहुंचे हैं। 1346 आवेदन सोमवार तक स्वीकृत हो चुके हैं, लेकिन लगभग 150 आवेदन ऐसे हैं, जो अब भी अटके हैं।
150 आवेदनों की स्क्रूटनी जारी
अटके हुए आवेदनों में किसी के दस्तावेज कम है तो किसी में परिजनों के लिखे हुए मोबाइल नंबर बंद हैं। हालांकि इस मामले में संबंधित अधिकारी आधार कार्ड सहित दूसरे दस्तावेजों के आधार पर स्क्रूटनी करके पड़ताल कर रहे हैं। ऐसे आवेदनों को लेकर अफसर परेशान हैं। अफसरों के अनुसार कई आवेदनों में लिखे परिजनों के फोन नहीं कोई उठा नहीं रहा, तो कोई फोन उठाकर जल्द ही जरूरी दस्तावेज लेकर आने के लिए कहा गया है। ऐसे में 150 आवेदन हैं, जिनको भेजने के बाद लोग भूल गए हैं। फोन करने के बाद भी इनके परिजन नहीं आते, तो ऐसे आवेदनों को फर्जी माना जाएगा। गौरतलब है कि जिले में अब तक करीब 6 करोड़ 73 लाख रुपए की मुआवजा राशि मृतक के परिजनो के खाते में जा चुकी है।
भोपाल जिले के रिकार्ड में दर्ज है 1006 मौतें
कोरोना मृत्यु मुआवजा को लेकर तय किया गया है कि कोरोना शुरू होने के पहले दिन से इसे लागू किया गया है। भोपाल शहर की बात करें तो जिले के रिकॉर्ड में 1006 मौत दर्ज हैं। इसके अलावा वे लोग जो भोपाल में रहते हैं और उनकी मृत्यु कोरोना से ही बाहर जिलों में हुई हैं ऐसे लोगों के आवेदन भी भोपाल में ही लिए जा रहे हैं। इस कारण अनुग्रह राशि के आवेदनों का आंकड़ा बढ़ गया है। अधिकारियों की मानें तो अभी भी 150 से 200 आवेदन और आ सकते हैं।