ग्वालियरमध्य प्रदेश

क्राइम ब्रांच ने पकड़ी दो अवैध शराब फैक्ट्रियां, पुरानी छावनी और हजीरा में चल रहा था गोरख धंधा

ग्वालियर
क्राइम ब्रांच की टीम ने शहर के बीचों बीच चल रही अवैध शराब की दो फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ कर हजारों लीटर नकली शराब और ओपी बरामद किया है। दोनों जगह से पुलिस ने आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि मास्टर माइंड अभी पुलिस के गिरफ्त में नही आये है।

एसपी अमित सांघी के मुताबिक क्राइम ब्रांच के प्रभारी एएसपी राजेश दंडौतिया को मुखबिर के जरिये इत्तला मिली थी कि पुरानी छावनी और हजीरा इलाके में अवैध शराब की फैक्ट्रियां संचालित हो रही है। दोनों अवैध फैक्ट्री पर कार्रवाई के लिये क्राइम ब्रांच की दो टीमों का गठन किया गया। इसके लिये डीएसपी रत्नेश तोमर व विजय भदौरिया के नेतृत्व में दोनों टीमों ने हजीरा और पुरानी छावनी इलाके में रेड की।

पुरानी छावनी में बीलपुरा में दबिश के दौरान भारी मात्रा में अवैध शराब का जखीरा मिला। यहां 2 हजार क्वाटर जहरीली ओपी से बनी देशी शराब, पैकिंग मशीन, 7 हजार खाली क्वाटर, रेपर, सील व ढक्कन मिले। यहां से पुलिस ने पांच आरोपियों को अवैध शराब बनाते हुए गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों का कहना था कि वह अनिल शर्मा के कहने पर यह काम कर रहे थे। जबकि अनिल पुलिस के हत्थे नही चढ़ा है।

वही दूसरी रेड क्राइम ब्रांच की टीम ने हजीरा इलाके में अवैध शराब की फैक्ट्री में रेड की। यहां से पुलिस को 6 हजार शराब के खाली क्वार्टर, रेपर, ढक्कन व अन्य सामग्री जब्त की गई। यहां एक आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबकि यह फैक्ट्री रवि शर्मा द्वारा संचालित की जा रही थी। पुलिस ने सभी 6 आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34/2 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। गौरतलब है कि क्राइम ब्रांच ने पांच दिन पहले भी पनिहार में अवैध शराब का जखीरा पकड़ा था।

एसपी अमित सांघी ने बताया कि पंचायत चुनाव के चलते जिले में काफी सख्ती बरती जा रही है। चुनाव किसी तरह से प्रभावित ना हो इसके लिये हम लगातार अवैध शराब व हथियारों के साथ अपराधिक तत्वों पर फोकस कर रहे है। इस तरह की कार्रवाई लगातार जिले में जारी रहेगी।

हाथ की बनी अवैध शराब बेहद जानलेवा साबित होती है। हाल ही में भिंड व ग्वलियर में अवैध शराब पीने से कई लोगो की मौत हुई थी। ऐसे में मुख्यमंत्री ने इस तरह के अवैध कराबोर को सख्ती से बंद करने के निर्देश भी दिये थे।

इनकी रही खास भूमिका
एएसपी राजेश दंडौतिया के निर्देशन में डीएसपी रत्नेश तोमर, विजय भदौरिया, टीआई सुधीर सिंह कुशवाह, मनीष धाकड़ व क्राइम ब्रांच के एसआई एसआई सतीश यादव, नरेन्द्र सिसौदिया, प्रआ घनश्याम जाट, जितेन्द्र तोमर, भगवती सोलंकी, मनोज व आरक्षक आशीष, नवीन, गौरव व रामवीर की भूमिका सराहनीय रही। कप्तान ने टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button