इंदौरमध्य प्रदेश

UPSC-MPSC सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाएगा डीएवीवी

इंदौर
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (डीएवीवी) की कार्यपरिषद की बैठक गुरुवार संपन्न हुई को संपन्न हुई, जिसमें प्रतियोगी परीक्षा केंद्र बनाने पर फैसला हुआ। जहां यूपीएससी एमपी पीएससी सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया जाएगा इसके लिए दस लाख रुपये विश्वविद्यालय ने अपने बजट से स्वीकृत किए।

वित्त वर्ष 2022-23 का बजट विश्वविद्यालय ने गुरुवार को कार्यपरिषद के सामने रखा सदस्यों ने 277 करोड़ 48 लाख का बजट मंजूर कर दिया। बैठक में कार्यपरिषद सदस्य डा. मंगल मिश्रा ने कहा कि एजुकेशन हब बन चुके इंदौर में अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए भी प्रदेश के बाहर से विद्यार्थी आते हैं। इन विद्यार्थियों के लिए विश्वविद्यालय ऐसे पाठ्यक्रम शुरू करना चाहिए, जो इनके भविष्य में आगे काम आ सके। उन्होंने लोक प्रशासन पाठ्यक्रम का शुरू करने का सुझाव दिया, जिसे परिषद के बाकी सदस्य ने भी सहमति दे दी।

पाठ्यक्रम के अलावा उन्होंने गरीब बच्चों को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए केंद्र की शुरूआत करने पर जोर दिया। उसे भी सभी सदस्यों ने सहमति देते हुए बजट में दस लाख रुपये रखने का भी रखा। अब विश्वविद्यालय को केंद्र के लिए तक्षशिला परिसर में जगह किसी चिन्हित करना है। यह काम अगले दो से तीन महीनों में पूरा करना है। ताकि जुलाई से केंद्र में विद्यार्थियों को पढ़ाना शुरू किया जा सके। इसके लिए के लिए भारी शिक्षकों की मदद ली जा सकेगी। बैठक में विज्ञान की संकायाध्यक्ष डॉ प्रतिभा शर्मा को कार्यपरिषद सदस्य बनाया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button