राजीव सागर बांध की नहर में दो बच्चियों की मिली लाश
बालाघाट
तिरोड़ी थाना के पुलिस चौकी महकेपार अंतर्गत राजीव सागर बांध की बड़ी यानी मुख्य नहर में एक ही परिवार से मंगलवार को दो बच्चियों की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। पुलिस ने सूचना मिलने पर खोताखोर की मदद से शव बरामद किया। मृतकों की शिनाख्त ग्राम देवरी बुजुर्ग निवासी वैष्णवी पिता गजानंद सोनवाने साढ़े पांच वर्ष और सोनाली पिता गजानंद सोनवाने तीन वर्ष के रूप में की गई। पुलिस ने शव का पंचनामा कार्रवाई पूरी करते हुए दोनों के शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप मर्ग कायम किया है।
जानकारी के अनुसार सोमवार को वैष्णवी सोनवाने और सोनाली सोनवाने दोनों बच्चियों के माता-पिता खेत में महुआ बीनने के लिए गए हुए थे।तभी पड़ोस के गिरधारी सोनवाने द्वारा टीवीएक्सल मोटरसाइकिल वाहन क्रमांक एमपी 50 एमयू 2735 में बैठाकर घुमाने ले गया था। लेकिन दोनों बच्चियाें को लेकर देर शाम तक गिरधारी सोनवाने नहीं पहुंच पाया। जब शाम को बच्चियों के माता पिता आए तो पतासाजी की गई। लेकिन कही पर भी पता नहीं चलने पर पुलिस चौकी महकेपार में रात आठ बजे दोनों के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
मंगलवार को सुबह आठ बजे वन विभाग के कर्मचारियों ने मध्य प्रदेश व महाराष्ट्र राज्य के संयुक्त परियोजना से बना राजीव सागर बांध के बड़ीनहर में दो लाश देखी गई। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई।
आरोपित है फरार : दोनों बच्चियों को मोटरसाइकिल में बैठाकर ले जाने वाला गिरधारी सोनवाने फरार है। बताया जा रहा है कि गिरधारी सोनवाने मानसिक रूप से कमजोर है और वह मोटरसाइकिल से इधर उधर घूमते फिरते रहता है। सोमवार को बच्चियों के माता-पिता खेत में महुआ बीनने गए थे। तभी सुबह 11 बजे दोनों को मोटरसाइकिल में घुमाने ले गया था।