भोपालमध्य प्रदेश
विभागीय अधिकारी वनों के संरक्षण-संवर्धन के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ करें कार्य- वन मंत्री डॉ. शाह
भोपाल
वनमंत्री डॉ. कुँवर विजय शाह ने कहा है कि वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी नए वर्ष में यह संकल्प लें कि प्रदेश के वनों के संरक्षण-संवर्धन और वन्य-प्राणियों की सुरक्षा के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेंगे। वनमंत्री डॉ. शाह अपने निवास पर वन विभाग के अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहें थे।
वन मंत्री ने अधिकारियों को नए वर्ष की शुभकामनाएँ दी। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि अधिकारी और कर्मचारी विभाग की उपलब्धियों के निर्धारित लक्ष्य को समयावधि में हासिल करेंगे। प्रमुख सचिव अशोक वर्णवाल, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख आर.के. गुप्ता सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।