प्रदेश के आईपीएस अफसरों के लिए डीपीसी अब 30 को
भोपाल
प्रदेश के आईपीएस अफसरों को एडीजी, आईजी, डीआईजी के पद पर पदोन्नत किए जाने और सलेक्शन ग्रेड दिए जाने के लिए आज होने वाली डीपीसी एक बार फिर टल गई है। अब यह डीपीसी 30 दिसंबर को होगी।
पहले यह डीपीसी बीते मंगलवार को होने वाली थी लेकिन विधानसभा सत्र के चलते यह डीपीसी टल गई थी। इसे सोमवार तक के लिए टाला गया था। लेकिन एक बार फिर डेट आगे बढ़ा दी गई है। अब सोमवार के बजाय डीपीसी तीस दिसंबर को होगी। इस डीपीसी में 1997 बैच के आईपीएस मकरंद देउस्कर, गृह सचिव डी श्रीनिवास वर्मा, आईजी जबलपुर उमेश जोगा और प्रतिनियुक्ति पद पदस्थ आईजी बीएसएफ सोलोमन यश के मिंज एडीजी बनाए जाएंगे।
2004 बैच के आईपीएस अफसर डीआईजी सीआईडी गौरव राजपूत, प्रतिनियुक्ति पर बीएसएफ में पदस्थ संजय कुमार, एडिशनल सीपी इरशाद वली और भोपाल ग्रामीण डीआईजी संजय तिवारी को आईजी के पद पर पदोन्नत किया जाएगा। वर्ष 2008 बैच के आईपीएस मुरैना एसपी ललित शाक्यवार और प्रतिनियुक्ति पर सीबीआई में पदस्थ जयदेवन ए और शियास ए को डीआईजी के पद पर पदोन्नत किया जाएगा। 2009 बैच के आईपीएस अफसरों को सिलेक्शन ग्रेड दिए जाने पर विचार किया जाएगा। डीपीसी मंत्रालय में होगी।