सिवनी में मतांतरण कराने के आरोप में आठ लोग गिरफ्तार

सिवनी ।   मध्य प्रदेश में सिवनी जिले के आदेगांव थाना अंतर्गत डाला गांव में चोरी छिपे मतांतरण कराने के आरोप में सोमवार को आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आदेगांव थाना पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धर्म स्वतंत्रता अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया और सभी को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।

आठ आरोपितों में चार महिलाएं भी

गिरफ्तार किए गए इन आठ आरोपितों में चार महिलाएं भी शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपितों में डाला गांव निवासी सोहन, नागेश, राजवती नागेश, सारसडोल निवासी सुरेश धुर्वे, घुंघसा छपारा निवासी जयसिंह सिंगोतिया, रामवती सिंगोतिया, रामेश्वर पंद्राम, हर्रई थाना क्षेत्र के मुर्गीटोला निवासी बालकुमारी धुर्वे व सुमनवती पंद्राम शामिल हैं। जानकारी के अनुसार गांव के एक घर में चोरी छिपे मतांतरण कराने की सूचना मिलने पर बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने पुलिस को जानकारी दी थी, जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की।