भोपालमध्य प्रदेश

25 को प्रदेश में रोजगार मेला, CM शिवराज के निर्देश-राजस्व बढ़ाने पर ध्यान दें अफसर

भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैंक अधिकारियों से कहा है कि प्रदेश के विभिन्न विभागों की योजनाओं के तहत लोन के लिए आवेदन करने वाले युवा हितग्राहियों के आवेदनों को बैंक लंबित नहीं रखें। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार देने की मंशा को पूरा करने के लिए मध्यप्रदेश सरकार लगातार रोजगार मेलों का आयोजन कर रही है। इस माह भी 25 फरवरी को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को मंत्रालय में एसएलबीसी की बैठक को संबोधित किया। बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस,वित्त विभाग के प्रमुख सचिव मनोज गोविल, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी, स्टेट लेबल बैंकर्स समिति के अधिकारी और वित्त विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने बैंको में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना और अन्य विभागों की योजनाओं में आवेदन करने वाले युवा बेरोजगारों के आवेदन बैंक स्तर पर लंबित रखे जाने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशा है कि देश भर में युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराए जाए। मध्यप्रदेश सरकार का भी लक्ष्य दो से ढाई लाख युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ना है। लेकिन यह तभी पूरी हो सकती है जब विभाग के अधिकारी और बैंकोें के अधिकारी इसमें पर्याप्त रु चि लेकर काम करें।  

उन्होंने कहा कि विभाग के अधिकारी और बैक के अधिकारी देखे कि किसी ऋण योजना में युवा हितग्राहियों से किसी तरह की अवैधानिक मांग नहीं की जाए। आवेदन लंबे समय तक पेंडिंग नहीं रहे। कहीं कोई दिक्त आ रही हो तो विभागों के अधिकारी समन्वय बनाकर युवाओं को बैंको से समय पर ऋण उपलब्ध कराने में मदद करें। इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि 25 फरवरी को पूरे प्रदेश में रोजगार मेलों का आयोजन किया जाना है। उस समय तक सभी आवेदनों का निराकरण हर स्तर पर किया जाए।

राजस्व बढ़ाने पर ध्यान दें अफसर
सीएम ने दोपहर में राजस्व, वाणिज्य कर, खनिज , आबकारी, परिवहन सहित अन्य विभागों के अधिकारियों से चर्चा की। मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों से कहा कि वे अपने विभागों के अंतर्गत परिवहन कर, आबकारी से आय, खनन से मिलने वाली रायल्टी और टैक्स वसूली बढ़ाने पर जोर दें। वाणिज्य कर विभाग पेट्रोल-डीजल पर होंने वाली आय बढ़ाने पर ध्यान दे। प्रदेश में बकाया राजस्व की वसूली की जाए। जितना अधिक राजस्व वसूली बढ़ेगी उतना अधिक इसका उपयोग प्रदेश के विकास में किया जा सकेगा।

शाम को बजट पर चर्चा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शाम को बजट के संबंध में विभिन्न विभागों के आला अफसरों से भी चर्चा करेेंगे। वे विभागों से पूछेंगे कि अधोसंरचना विकास के लिए और कि तने बजट की आवश्यकता है। खर्चो में किस तरह कमी लाई जा सकती है। इस पर भी वे अधिकारियों से चर्चा करेंगे।

जल्द बनेगी नई स्टार्टअप पॉलिसी
मैनिट के ई सेल द्वारा आयोजित दो दिवसीय स्टार्टअप एक्सपो  का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश की नई र्स्टाट अप पॉलिसी जल्द ही अंतिम रुप लेगी। इस मौके पर केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री  फग्गन सिंह कुलस्ते उपस्थित थे। इस दौरान स्टार्ट अप पॉलिसी का प्रस्तुतिकरण दिया गया।

CM राईस स्कूलों में NCC विंग
प्रदेश के सभी सीएम राइज स्कूलों में एनसीसी विंग शुरू किया जाएगा। इस पर विचार किया जा रहा है। एडीजी एनसीसी बिग्रेडियर राजीव गौतम ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को यह जानकारी दी। सीएम निवास पर पहुंचे गौतम ने बताया कि दिल्ली में प्रदेश के कैडेट सैमुअल  डेविड को सेकंड बेस्ट कैडेट चुना गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button