वीरांगना बलिदान दिवस पर होगा शहर का स्थापना महोत्सव

जबलपुर। रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस 24 जून को जबलुपर का स्थापना महोत्सव मनाया जायेगा। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा प्रदेश के सभी नगर और गांव के स्थापना दिवस मनाए जाने की मंशा के बाद जिला प्रशासन ने उक्त तिथि शासन को प्रेषित की है। हालांकि दिल्ली अभी दूर है लेकिन उच्च स्तर पर कोई जानकारी ना मांग ली जाए इसके चलते कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी के निर्देश पर प्रशासन इसकी कवायद में जुट गया। बताते हैं कि जेएमसी कमिश्नर आशीष वशिष्ठ ने नगर में पदस्थ अफसरों से इस बाबत जानकारी कलेक्ट की है। इसके चलते संभावना यह व्यक्त की जा रही है कि 24 जून वीरांगना रानी दुर्गावती का बलिदान दिवस जबलपुर के स्थापना महोत्सव के लिए फाइनल किया जा सकता है। प्रशासनिक सूत्रों से पता चला है कि इस बाबत यहां पर लिखा-पढ़ी कर भोपाल भेजे जाने और वहां से आने वाले दिशा-निर्देश का इंतजार किया जा रहा है।
गौरव दिवस बनाना है उद्देश्य
बता दें कि विगत 8 अगस्त नर्मदा प्राक्टयोत्सव पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने इस मुहिम का शुभारंभ जैत से कर दिया है। इसका उद्देश्य इन गांव और शहरों में रहने वालों के भीतर गौरव की भावना का बढ़ाना है। इस लिहाज से यह दिन उस स्थान के लिए गौरव दिवस की भांति मनाया जाएगा। फिलहाल इस मामले पर कोई भी अधिकारी अभी खुल कर कुछ भी नहीं बोलना चाहता लेकिन चल रही तैयारियों को देखते हुए जानकार इसे करीब-करीब फाइनल ही बता रहे हैं।