सिंचाई के लिए पानी नहीं मिलने से किसानों का गुस्सा फूटा ,एसडीएम दफ्तर का किया घेराव
सिवनी
सिंचाई के लिए नहर से पानी नहीं मिलने से आक्रोशित किसानों का गुस्सा शुक्रवार को फूट गया।बड़ी संख्या में एकत्रित हुए किसानों ने पुलिस द्वारा लगाए गए दो बैरिकेड को तोड़ते हुए एसडीएम दफ्तर का घेराव कर दिया।यहां करीब 2 घंटे तक किसान हंगामा करते रहे।बाद में मौके पर पहुंचे सिंचाई विभाग के अधिकारी के साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने आक्रोशित किसानों को रविवार से पर्याप्त पानी मिलने का आश्वासन दिया।इसके बाद किसानों का आक्रोश शांत हुआ।
एक दिन पहले दी थी दफ्तर घेरने की चेतावनी
भीमगढ़ बांध दायीं तट कैनाल उप संभाग क्रमांक 5 के क्षेत्र से लगे किसानों ने एक दिन पहले चांदनी चौक में धरना प्रदर्शन किया था।इस दौरान उन्होंने मांग पूरी नहीं होने पर शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय घेरने की चेतावनी दी थी।इस चेतावनी के बाद भी जब शुक्रवार को भी सिंचाई के लिए नहर से पर्याप्त पानी नहीं मिला तो आक्रोशित किसानों ने तय कार्यक्रम के अनुसार एसडीएम कार्यालय का घेराव कर दिया।
किसानों को रोकने लगाए थे बैरिकेड
किसानों द्वारा दी गई चेतावनी को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए थे।जानकारी के अनुसार पुलिस ने रेलवे पुल के पास व कन्या स्कूल के सामने किसानों को रोकने के लिए बैरिकेड लगाए थे।वही बड़ी संख्या में एकत्रित हुए किसानों ने बैरिकेड तोड़ दिए और एसडीएम कार्यालय पहुंचकर हंगामा किया।इस दौरान एसडीएम कार्यालय में पुलिस बल मौजूद रहा।
सिवनी से पहुंचे अधिकारी
एसडीएम कार्यालय में एसडीएम के नहीं होने पर कलेक्टर के प्रतिनिधि के रूप में सिवनी से सिंचाई विभाग के सहायक यंत्री के अलावा तहसीलदार हरीश लालवानी, आरएस शर्मा ने मौके पर पहुंचकर किसानों को समझाइश दी।अधिकारियों ने किसानों को आश्वासन दिया कि रविवार के दिन से उन्हें पर्याप्त पानी मिलने लगेगा।हालांकि इस दौरान किसानों ने अधिकारियों की एक नहीं मानी और पर्याप्त पानी नहीं देने के आरोप लगाए।बाद में अधिकारियों द्वारा समझाने के बाद वे शांत हुए।