सीहोेर-रेहटी। जिले में 6 दिन की अज्ञात बच्ची सहित अलग-अलग कारणों सेे पांच लोगों की मौैत हो गई। इधर हाइवा डंपर ने बस कोे टक्कर मार दी, जिससे कई लोगों को चोटें आईं। सभी मामलों में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना बिलकिसगंज अंतर्गत आने वाले ग्राम कुलाशकंला में रहने वाले तुलाराम की 1 माह की पुत्री बर्निका वर्मा की अज्ञात कारणों के चलते मृत्यु हो गई। इसी तरह थाना पार्वती अंतर्गत ग्राम बागेर निवासी 45 वर्षीय मेहरवान पिता देवी सिंह की दुर्घटना में आई चोटों के कारण मृत्यु हो गई। थाना कोतवाली सीहोर अंतर्गत शिवधम कालोनी मुरली रोड भोपाल नाका सीहोर निवासी बीना पत्नी रितेश सत्या 34 साल ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई। थाना नसरूल्लागंज अंतर्गत शास्त्री कालोनी नसरूल्लागंज निवासी राजकुमार पिता आशाराम मीना 27 साल को सीने में दर्द होने के कारण उपचार हेतु नसरूल्लागंज अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। थाना शाहगंज अंतर्गत 6 दिन की अज्ञात नवजात बच्ची को केएसओ अस्पताल हबीबगंज भोपाल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
सड़क दुर्घटना में घायल हुए कई लोग-
थाना शाहगंज अंतर्गत दहोटा घाट मंदिर और खटपुरा के बीच शाहगंज भोपाल रोड पर हाइवा डम्फर के चालक ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति एवं लापरवाही से चलाते हुए उमेश भार्गव निवासी पिपलिया की बस क्रमांक एमपी-04-पीए-4451 में टक्कर मार दी, जिससे फरियादी एवं सवारियों को चोट आई। फरियादी की रिपोर्ट पर हाइवा डम्फर चालक के विरूद्ध मामला कायम कर लिया गया है। इसी तरह थाना मंडी अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला जताखेड़ा के ग्राउंड में मोटरसाइकिल चालक ने अपने वाहन को लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए हेमंत प्रजापति को पैदल जाते समय टक्कर मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लूट का मामला दर्ज, पुलिस अधीक्षक ने किया घटना स्थल का निरीक्षण-
थाना आष्टा अंतर्गत साई कालोनी आष्टा निवासी एक विवाहिता के गले से अज्ञात आरोपी सोने की पुरानी चैन छीनकर भाग गया। विवाहिता की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध भादवि. की धारा 394 के तहत मामला कायम कर अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। घटना की सूचना प्राप्त होते ही जिला मुख्यालय से पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर थाना प्रभारी आष्टा को अज्ञात आरोपी पतारसी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज-
थाना आष्टा अंतर्गत मालवीय नगर आष्टा निवासी एक 21 वर्षीय विवाहिता ने अपने पति एवं सास के विरूद्ध दहेज में मोटरसाइकिल एवं नगदी पैसों की मांगकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने एवं मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट की। रिपोर्ट पर आष्टा पुलिस ने पति एवं सास पर मामला कायम कर जांच शुरू कर दी है।