
सीहोर। जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में पंडित प्रदीप मिश्रा के सानिध्य में आज से सात दिवसीय भव्य रुद्राक्ष महोत्सव का आयोजन प्रारंभ होगा। आयोजन समिति ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। पिछले दो दिन से आयोजन में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं शहर सहित आस-पास के क्षेत्र में आने शुरू हो गए हैं। सीहोर सहित आसपास के नगर के होटल एवं धर्मशालाएं भी फुल हो चुकी हैं। कई सामाजिक संगठनों ने भी अपनी-अपनी धर्मशालाएं श्रद्धालुओं के लिए खोल दी हैं। इसके अलावा मंदिर परिसर में बने 10 हजार फीट के भव्य पंडाल में भी श्रद्धालु अभी से डेरा जमाए हुए हैं।
यहां से करें प्रवेश-
सुबह सात से देर रात्रि तक होंगे आयोजन-
सोमवार से होने वाले भव्य आयोजन को लेकर समिति ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है और श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। आयोजन सुबह सात बजे से आरंभ होगा। इसमें सुबह सात से नौ बजे तक रुद्राक्षों का अभिषेक किया जाएगा। इसके उपरांत दोपहर एक बजे से चार बजे तक शिव महापुराण, शाम छह बजे बाबा की आरती के पश्चात बाहर से आए कलाकारों के द्वारा नृत्य आदि की प्रस्तुति दी जाएगी। भव्य रुद्राक्ष महोत्सव को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। विशाल डोम, पांडाल की आकर्षक साज सज्जा की गई है। यहां पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं के रहने आने की व्यवस्था निःशुल्क की गई है।
ेऐसे पहुंचे चितावलिया हेमा कुबेरेश्वर धाम-
सीहोर जिला मुख्यालय से करीब 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित चितावलिया हेमा कुबेरेश्वर धाम पर पहुंचना बेहद आसान है। भोपाल की तरफ से आने वाले श्रद्धालु भोपाल-इंदौर राजमार्ग पर सीहोर से 5 किमी आगे नापल्याखेड़ी से चितावलिया पहुंच सकते हैं। बस, रेल से आने वाले श्रद्धालुओं को सीहोर रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड से ऑटो, टैक्सी मिलेगी, जो कि उन्हें कुबेरेश्वर धाम पहुंचाएगी। इंदौर की तरफ से आने वाले श्रद्धालु इंदौर-भोपाल राजमार्ग पर सीहोर से पहले पढ़ने वाले गांव नापल्याखेड़ी के चितावलिया पहुंचे।