Newsआष्टाइछावरइंदौरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजावरनसरुल्लागंजबुदनीभोपालमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

द्रोपदी को मानसिक रोगी बताने वाले डिप्टी रजिस्ट्रार मोहम्मद अशफाक के खिलाफ जांच शुरू, टीम ने लिए बयान

सीहोर स्थित राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास संस्थान का मामला

सीहोर। सीहोर में स्थित राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास संस्थान (एनआईएमएचआर) के उप कुलसचिव मोहम्मद अशफाक द्वारा महाभारत के पात्र सहित द्रोपदी को मानसिक रोगी बताने के मामले कोे केंद्र सरकार ने गंभीरता से लिया है। इस मामले में एनआईएमएचआर के विद्यार्थियोें ने पीएमओे एवं केंद्रीय पुनर्वास मंत्री को शिकायत की थी। शिकायत के बाद केंद्र द्वारा जांच समिति बनाकर इस मामले की जांच कराई गई है। जांच के बिंदुओं के संबंध में दिल्ली की टीम ने सीहोर पहुंचकर उप कुलसचिव मोहम्मद अशफाक से बयान लिए हैैं। इधर मोहम्मद अशफाक का कहना है कि टीम ने उनसेे व्यक्तिगत चर्चा की है। ऐसा कोई मामला नहीं है।
जानकारी के अनुसार सीहोर केे राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास संस्थान में सर्टिफिकेेट कोेर्स से लेकर पीएचडी तक कराई जाती है। यहां सर्टिफिकेट कोर्स इन केयर गिविंग, समुदाय आधारित पुनर्वास में डिप्लोमा (डीसीबीआर), व्यावसायिक प्रशिक्षण पुनर्वास में डिप्लोमा सहित कई अन्य कोेर्स कराए जाते हैं। इनमें से कई क्लास यहां के उप कुलसचिव मोहम्मद अशफाक द्वारा भी ली जाती है। वे यहां पर विद्यार्थियों की क्लास लेते हैैं औैर उन्हें पढ़ाते हैं। इस दौरान उन्होेंने यहां केे बच्चोें को महाभारत के पात्रों का उदाहरण देते हुए उन्हें मानसिक रोगी बताया था। उन्होंने यहां के विद्यार्थियों कोे बताया था कि द्रोपदी का मानसिक स्तर ठीक नहीं है। वह चीरहरण के प्रसंग में एक मनोरोगी की तरह दिखाई देती हैं। महाभारत एक ऐसी कथा है, जिसमें दिव्यांगों को सीखने के लिए बहुत कुछ है। इसी तरह उप कुलसचिव ने विद्यार्थियों कोे ऐसे अन्य उदाहरण भी दिए थे। इसके बाद यहां के कई विद्यार्थियों ने उप कुलसचिव की शिकायत पीएमओे सहित केंद्रीय मंत्री को भी की थी।
जांच दल पहुंचा सीहोर, लिए बयान-
इस मामले में विद्यार्थियों की शिकायत के बाद पीएमओ द्वारा जांच के निर्देश दिए गए थेे। इसके बाद केंद्र द्वारा अधिकारियों को जांच के लिए भेजा गया है। जांच दल द्वारा सीहोर पहंुचकर उप कुलसचिव मोहम्मद अशफाक से पूछताछ की गई है। हालांकि इस मामले में मोहम्मद अशफाक का कहना है कि उनसे व्यक्तिगत चर्चाएं हुईं हैं। जांच जैसी कोई बात नहीं है। वे ये भी कह रहे हैं कि इस संबंध में चर्चा करने के लिए उनके पास अधिकार नहीं हैं। उच्च अधिकारियों से बात करने का हवाला देतेे हुए वे जांच केे संबंध में कुछ भी कहने को तैैयार नहीं हैं।
शिकायत में विद्यार्थियोें ने बताया था जेहादी अड्डा-
पीएमओ एवं केंद्रीय मंत्री को हुई शिकायत में यहां के विद्यार्थियों ने लिखा था कि उप कुलसचिव मोेहम्मद अशफाक इस संस्थान को मदरसे की स्टाइल में चला रहे हैं। प्रधानमंत्री इस पर ध्यान दें वरना यह केंद्र जेहादी अड्डा बन जाएगा। छात्रों ने शिकायत में यह भी लिखा था कि मोहम्मद अशफाक ने दिन की नमाजें ऑफिस में ही पढ़ना शुरू कर दिया। उस दौरान कोई उनके पास जा नहीं सकता। शिकायत में स्टूडेंट्स ने आशंका जताई थी कि तबलीगी हुलिया में ऑफिस आने वाले मोहम्मद अशफाक के ताल्लुक पीएफआई जैसे किसी संगठन या मुस्लिम जमात से हो सकते हैं। दरअसल छात्र-छात्राओं ने तीन पेज का यह शिकायत पत्र दिसंबर-2022 में प्रधानमंत्री कार्यालय भेजा था। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक को भी यह पत्र भेजा गया है। इसमें एनआईएमएचआर के डिप्टी रजिस्ट्रार मोहम्मद अशफाक पर संस्थान को मनमाने तरीके से संचालित करने, कक्षा लेने, ऐतिहासिक हिंदू चरित्रों की विकलांगता के संदर्भ में गलत व्याख्या करने, छात्रों को करियर बर्बाद करने की धमकी देने जैसे आरोप लगाए गए हैं। हालांकि संस्थान के डिप्टी रजिस्ट्रार मोहम्मद अशफाक ने प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजी गई शिकायत के बारे में पहले से जानकारी होने से अनभिज्ञता प्रकट की। उन्होंने कहा कि जब टीम आई तब ही मुझे पता चला कि मेरे बारे में कोई शिकायत हुई है। हालांकि इस संबंध में मैं कुछ नहीं बता सकता।
मानसिक दबाव में हैं छात्र-छात्राएं-
शिकायत में यह भी कहा गया था कि मोहम्मद अशफाक आसपास के इलाकों के अपने समुदाय के लोगों को संस्थान के नाम पर अनुचित लाभ दिलाने का वादा भी करते हैं। अपने कथित इस्लामी तौर-तरीकों से संस्थान का माहौल किसी पागलखाने जैसा होने की बात भी छात्रों ने शिकायती पत्र में कही। ऐसे में छात्र-छात्राओं ने भारी मानसिक दबाव की बात भी कही थी।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button