टीकाकरण के लिए घर-घर पहुंचा स्वास्थ्य अमला
महाअभियान के तहत 23 हजार 423 लोगों ने लगवाया कोविड टीका
सीहोर। जिले में कोविड टीकाकरण महाअभियान में लोगों ने भारी उत्साह दिखाया। जिले में टीकाकरण महाअभियान के तहत 23 हजार 423 लोगों को कोविड का टीकाकरण किया गया। सुबह से ही लोग कोविड का टीका लगवाने के लिए टीकाकरण केन्द्र पहुंचे। स्वास्थ्य अमले द्वारा घर-घर जाकर एवं खेतों में काम कर कर रहे मजदूरो को भी वहीं जाकर टीकाकरण किया गया।
जनपदवार टीकाकरण की स्थिति-
जिले में कुल 23 हजार 423 नागरिकों का टीकाकरण किया गया। टीकाकरण के लिए 374 टीकाकरण केंद्र बनाए गए। आष्टा में 7242, बुधनी में 3160, इछावर में 3059, नसरूल्लागंज में 6525, श्यामपुर में 2736 तथा सीहोर शहरी क्षेत्र में 701 नागरिकों का टीकाकरण किया किया गया।
पंचायतों में दिखी सक्रियता-
टीकाकरण को लेकर जिले की ग्राम पंचायतों में भी सक्रियता दिखी। नसरूल्लागंज विकासखंड की ग्राम पंचायत सोयत में भी स्वास्थ्य विभाग की सीएचओ रोशनी खंडवे सहित, जनशिक्षक कुंवर सिंह पंवार, सरपंच प्रतिनिधि रामकृष्ण यादव, सचिव हरिदास बैरागी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका ने भी लोगों के घर-घर जाकर उनसे पूछा कि उन्हें वैक्सीन के कितने डोज लगे। इस दौरान जिन्हें पहला डोज लग चुका था उन्हें दूसरा डोज लगाया गया, वहीं कई लोगों को पहला डोज भी लगाया गया। स्वास्थ्य अमले ने इस दौरान लोगों को समझाईश भी दी कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए बिना मास्क पहने घर से नहीं निकले। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करें।