ग्वालियरमध्य प्रदेश

स्वस्थ्य बालक-बालिका का कार्यक्रम 8 जनवरी से 14 जनवरी तक

मुरैना
राज्य शासन के निर्देशों के अनुसार मुरैना में समुदाय की स्वस्थ्य एवं पोषण विषयों पर भागीदारी एवं सुपोषण भारत के लक्ष्यों की दिशा में 8 जनवरी से 14 जनवरी 2022 तक स्वस्थ्य बालक बालिका कार्यक्रम का अयोजन किया जायेगा।  
    
कार्यक्रम के उद्धेश्यों को बताते हुये जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अग्रवाल ने बताया कि जिले में 06 वर्ष तक के बच्चों को शत प्रतिशत चिन्हांकित कर उनका वजन एवं लंबाई का मापन करना एवं उनके पोषण स्तर को ज्ञात करना एवं लोगों को बच्चों को पोषण के प्रति जागरूक करना होगा।

जिले का लक्ष्य एवं वर्तमान स्थिति
भारत सरकार द्वारा कार्यक्रम के दौरान जिले को छः वर्ष तक क 2 लाख 85 हजार 542 बच्चों का चिन्हांकित कर उनके पोषण स्तर का मापन पोषण ट्रेकर एप पर करन का लक्ष्य दिया गया है। जिला मुरैना में वर्तमान में एमआईएस अनुसार 238056 (दो लाख अड़तीस हजार छप्पन) बच्चे आईसीडीएस कार्यक्रम में दर्ज है। इस प्रकार कार्यक्रम के दौरान अनकवर्ड क्षेत्र से 47486 बच्चों को चिन्हांकित कर उन्हें नामांकित किया जाना है।

कार्यकम का कियान्वयन एवं समन्वय
कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु जिले में पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकताओं, जन अभियान परिषद, नेहरू युवा केन्द्र, चयनियत स्वयसेवी संस्थाओं, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग आदि का सहयोग लिया जायेगा।

मॉनिटरिंग
कार्यक्रम हेतु महिला बाल विकास नोडल विभाग है, जो कार्यक्रम की मॉनिटरिंग एवं रिपोर्टिग की जायेगी।

प्रोत्साहन एवं पुरूरकार
कार्यक्रम के दौरान श्रेष्ठ कार्य करने वाले एवं लक्ष्य की पूर्ति करने वाले सामाजिक कार्यकताओं, परियोजना अधिकारियों, सेक्टर पर्यवेक्षकों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मूल्यांकन किया जायेगा एवं 26 जनवरी 2022 गणतंत्र दिवस के अवसर पर उन्हें प्रमाण पत्र दिया जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button