शहडोल और पन्ना में भीषण गर्मी के बाद झमाझम बारिश
शहडोल/पन्ना
सोमवार को शहडोल जिले में सुबह से ही गर्मी का माहौल था लोग गर्मी से बेचैन थे रविवार को दोपहर में 10 मिनट बारिश हुई थी जिसके बाद लोगों को राहत मिल गई थी, लेकिन सोमवार को सुबह से ही गर्मी थी और लोग बेचैन हो रहे थे । शाम को 5 बजे झमाझम बारिश ने लोगों को फिर से राहत देने का काम किया ।
आंधी के साथ हुई बारिश
सोमवार की शाम जो बारिश हुई है उस में तेज आंधी चली और आंधी के साथ बारिश हुई इसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगह पेड़ गिरने की सूचनाएं भी मिली हैं। जैसे ही आंधी पानी शुरू हुआ शहर की बिजली सप्लाई को ठप कर दिया गया जो अभी भी जारी है।
दस मिनट हुई जमकर बारिश
शाम 5 बजे तकरीबन 10 मिनट के लिए जमकर बारिश हुई है। जिला मुख्यालय के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी बारिश होने के समाचार मिले हैं । जैतपुर थाना क्षेत्र के खैरहनी गांव में बीएसएनएल का पोल गिर जाने की घटना हुई है लेकिन इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। जोर की आधी चलने से कई पेड़ भी गिरने की जानकारी मिली है ।
बिजली सप्लाई कर दी गई ठप
जैसे ही आंधी पानी शुरू हुआ जिला मुख्यालय में बिजली सप्लाई को बंद कर दिया गया बिजली सप्लाई अभी 6:00 बजे भी बंद है जिससे लोगों के सारे बिजली आधारित काम प्रभावित हुए हैं । बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आंधी के कारण कहीं तार टूटा है जिसके कारण सप्लाई बाधित हुई है।
वर्तमान समय भीषण गर्मी हो रही है जिससे जनजीवन बुरी तरह से अस्त व्यस्त चल रहा है और लोगों को गर्मी से परेशान होना पड़ रहा है। सोमवार को जहां लोग भीषण गर्मी और तेज धूप से जूझ रहे थे तभी अचानक दोपहर बाद तेज हवाएं चलने लगी और आसमान में बादलों ने डेरा जमा लिया भीषण आंधी के साथ झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया। मौसम के बिगड़े मिजाज और आंधी तूफान के कारण लोगों के कच्चे घरों के खपरैल उड़ने लगे साथ ही टीन टप्पर भी उड़ गए।
गिरे पेड़ हुए रास्ते हुए अवरुद्ध
दोपहर बाद आई आंधी तूफान से पन्ना जिले में कई जगह बड़े व पुराने पेड़ गिरने की सूचनाएं मिली हैं कुछ पेड़ मुख्य मार्ग पर गिरने से रास्ता अवरुद्ध होने की भी सूचनाएं मिल रहे हैं। जानकारी के अनुसार पन्ना पहाड़ी खेरा मार्ग पर कुछ पेड़ मुख्य मार्ग पर गिर जाने से आवागमन तब तो हो गया है और लोग दोनों तरफ फंसे हुए हैं।