भोपालमध्य प्रदेश

आरजीपीवी में एचओडी ने विद्यार्थियों को बताये नकल करने के तरीके

भोपाल

राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के यूटीडी के एचओडी ने आनलाइन एग्जाम में विद्यार्थियों को नकल करने के तरीके सीखा दिये हैं। इसके लिये विद्यार्थियों ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। आरजीपीवी तीस दिसंबर से चौथे से आठवें सेमेस्टर की आनलाइन एग्जाम लेना शुरू करेगा। इसके बाद बीस जनवरी से प्रैक्टिकल लेगा।
आरजीपीवी आनलाइन एग्जाम में मल्टीच्वाइस के साठ प्रश्न पूछेगा। विद्यार्थी परीक्षाओं में प्रश्न को कैसे हल करेंगे। इसकी पूर्ण जानकारी एचओडी और प्रोफेसरों ने यूटीडी में सभी विद्यार्थियों को दे दी हैं। इसमें एचओडी ने विद्यार्थियों को बताया है कि आनलाइन एग्जाम में वेब कैमरे से उनसे नजर रखी जाएगी। इसलिए वे ज्यादा मूवमेंट नहीं करें। वे परीक्षा में पूछे गये सवालों का हल करने के लिये अपने भाई-बहनों की मदद ले सकते हैं। आनलाइन एग्जाम में पूछे गये सवालों का जवाब अपने भाई-बहन को बताकर पूछ सकते हैं। इसमें किसी भी प्रकार की वाईस नहीं आएगी। कैमरे की निगरानी भी उन्हें नहीं पकड पाएगी। इससे वे आसानी से पेपर हलकर रिजल्ट हासिल कर पाएंगे। पूर्व की आनलाइन परीक्षा में ऐसे ही व्यवस्था की गई थी।

यूटीडी विद्यार्थी ही चाहते थे आनलाइन एग्जाम
यूटीडी के कुछ प्रोफेसरों का कहना है कि आनलाइन एग्जाम कराने की मांग सिर्फ यूटीडी के विद्यार्थी ही कर रहे थे। जबकि कालेज विद्यार्थी आफलाइन एग्जाम देने तैयार हैं। यूटीडी के विद्यार्थी ही शासन तक पहुंचे। जबकि शासन में पदस्थ अधिकारी भी आफालाइन एग्जाम कराने की मंशा पर कार्य रहे थे। यहां तक आरजीपीवी ने स्वयं आफलाइन एग्जाम करने की तैयारी कर टाइम टेबिल जारी कर चुका था।

29 जनवरी तक होंगे प्रैक्टिकल
आरजीपीवी तीस दिसंबर से एक लाख विद्यार्थियों के अनलाइन एग्जाम लेना शुरू करेगा। इसी बीच बीस जनवरी प्रैक्टिकल भी शुरू हो जाएंगे, जो 29 जनवरी तक चलेंगे। आनलाइन होने के कारण विद्यार्थियों को अपने घर पर लगे डेस्कटाप या लेपटाप से परीक्षाएं देंगे। आनलाइन परीक्षा में वेब कैमरा का इस्तेमाल करना होगा। इसी कैमरे से आरजीपीवी विद्यार्थियों की निगरानी करेगा। विद्यार्थी परीक्षा में नकल तो नहीं कर रहा है। यहां तक विद्यार्थी की हर हरकत पर आरजीपीवी अधिकारियों की नजरें जमीं रहेंगी।

परीक्षा को नकल मुक्त करने के लिये आनलाइन एग्जाम में सभी सुरक्षा मापदंड तैयार किये गये हैं। इसमें लापहवाही बरतने वाले प्रोफेसर और विद्यार्थी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
सुनील कुमार गुप्ता
कुलपति, आरजीपीवी

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button