गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने दतिया “सुपर क्लीन संडे” का किया शुभारंभ
दतिया
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने स्वच्छता माह में रविवार को दतिया में ”सुपर क्लीन संडे” का शुभारंभ हूटर का बटन दबाकर किया। मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि स्वच्छता के मामले में दतिया को नम्बर एक बनाने में नागरिक अपना पूर्ण सहयोग दें। स्वच्छता अभियान को जन-अभियान बनाए। सुपर क्लीन संडे में दतिया नगर में 105 स्थानों पर स्वच्छता दलों ने सफाई अभियान शुरू किया। स्वच्छता दल में 20 सदस्य शामिल हुए। समाज के सभी वर्गो ने दतिया क्लीन संडे अभियान में भागीदारी की।
मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि जिस भूमि पर हमने जन्म लिया है, उसके प्रति हमारा फर्ज बनता है कि हम उसे साफ-सुथरा और स्वच्छ रखें। उन्होंने कहा कि सामाजिक कार्यो एवं गरीबों की सेवा करने से वास्तविक खुशी और शांति मिलती है। डॉ. मिश्रा ने कहा कि साधु-संत महापुरूष और पीर-फकीर जो समर्पण की भावना से कार्य करते हैं, उन्हें आदर-सम्मान मिलता है। इन्हीं से प्रेरणा लेकर हमें पूरे समर्पण भाव से कार्य करते हुए स्वच्छता के मामले में दतिया को नम्बर वन बनाने का संकल्प लेना है। उन्होंने कहा कि दतिया की जनता बहुत समझदार एवं योग्य है। उसने हमेशा विकास को पंसद किया है। मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि आलोचना की परवाह किये बिना स्वच्छता के मामले में जी-जान से जुटकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना होगा।
कलेक्ट संजय कुमार ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप फरवरी माह स्वच्छता अभियान के रूप में मनाया जा रहा है। अभियान में स्वच्छता के लिये ”सुपर क्लीन दतिया एवं सुपर क्लीन संडे” का नवाचार किया गया है। इसमें समाज के सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित की गई है।
कन्या विवाह और संबल योजना में बाँटे हितलाभ
गृह जेल, संसदीय कार्य, विधि एवं विधायी कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया स्टेडियम में हुए कार्यक्रम में कन्या विवाह योजना में 51 कन्याओं को 51-51 हजार रूपये की राशि वितरित कर उनके सुखद दाम्पत्य जीवन के लिये शुभकामनाएँ दी। इस मौके पर गृह मंत्री ने संबल योजना के 57 हितग्राहियों को एक करोड़ 34 लाख रूपये की अनुग्रह सहायता राशि वितरित की।
गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि केन्द्र एवं मध्यप्रदेश सरकार समाज के सभी वर्गों के कल्याण एवं उत्थान के लिए अनेक योजनाएँ चला रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में शनिवार को दतिया के 32 हजार 705 बीमित कृषकों को 20 करोड़ 80 लाख की राशि का वितरण सिंगल क्लिक से किया गया।
डोर-टू-डोर सम्पर्क कर सुनी समस्याएँ
गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने रविवार को दतिया में नगर भ्रमण कर खलकापुरा वार्ड क्रमांक-27 में डोर-टू-डोर जाकर नागरिकों की समस्याएँ सुनीं और उनकी कुशलक्षेम जानी। गृह मंत्री ने नागरिकों की समस्याओं के निदान के लिये अधिकारियों को निर्देश दिये और नागरिकों से संवाद कर शासन की जन-कल्याणकारी एवं हितग्राही मूलक योजनाओं से मिले लाभ की जानकारी भी ली।