प्रदेश भर में सैकड़ों शराब दुकानों का बदलेगा ‘ठिकाना’
ग्वालियर। प्रदेश भर में 1 अप्रैल से सैकड़ों की संख्या में शराब दुकानों का पता-ठिकाना बदल जाएगा। देशी ठेका पर अंग्रेजी शराब की बिक्री की सुविधा मुहैया कराने के चलते दुकानों के बीच की दूरी बढ़ेगी।
वर्तमान में हर जिले में ऐसी कई अंग्रेजी व देशी शराब की दुकानें हैं,जो बिल्कुल नजदीक हैं। एक ही सर्किल की होने पर ठेकेदारों ने आस-पास की देशी व अंग्रेजी की दुकान खोली हुई हैं। नई आबकारी नीति के प्रावधान के अनुसार देशी ठेका पर अंग्रेजी शराब की बोलतें बेची जा सकेंगी,वहीं अंग्रेजी दुकान पर देशी शराब बेची जा सकेगी। इस सुविधा का असर यह होगा कि नए वित्तीय वर्ष के लिए ठेका लेने वाले ठेकेदारों द्वारा आबकारी विभाग के जरिए उन दुकानों का स्थान बदलवाया जाएगा,जो दुकानें आस-पास हैं। प्रत्येक दुकान पर दोनों तरह की शराब बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगी। दुकानों के बीच दूरी रहेगी,तो ठेकेदारों को तो बिक्री में इसका लाभ मिलेगा ही वहीं सुराप्रेमियों को भी किसी भी तरह की शराब लेने ज्यादा दूर नहीं जाना होगा।
इन बातों का रहेगा ध्यान
ठेकों का स्थान बदलने में इस बात का भी ध्यान रखा जाएगा कि जिस सर्किल की जिस शराब दुकान का स्थान बदला जाएगा,उसकी दूरी दूसरी दुकान से एक किलोमीटर से अधिक न हो। आबकारी विभाग के अधिकारियों के अनुसार शराब दुकानों का स्थान बदलना है या नहीं यह संबंधित ठेकेदार पर ही निर्भर रहेगा। इसके लिए उन्हें जिला कार्यालय में आवेदन करना होगा। इसके बाद नए चिन्हित स्थान का मौका मुआयना करके अनुमति दी जाएगी।