सीहोर। ओमिक्रोन वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर इस बार प्रदेश सरकार सतर्क है। प्रदेश मेें यह वायरस पिछली बार की तरह न फैले, इसको लेकर सख्ती भी की जा रही है। इसी कड़ी में सभी जिलों को निर्देश दिए गए हैं। सीहोर जिला कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने भी आदेश जारी करके सभी अनुविभागीय दंडाधिकारी (एसडीएम) को निर्देश दिए हैं कि यदि कोई व्यक्ति बिना मास्क के घूूमते पाया जाता है तो उस पर 100 रूपए का जुर्माना लगाया जाए।
इस समय देश के कई राज्यों में ओमिक्रोन वायरस के पॉजीटिव लोग निकल रहे हैं। इसको लेकर लगातार सख्ती की जा रही है। हालांकि मध्यप्रदेश में अब तक ये वायरस नहीं पहुंचा है, लेकिन इसको लेकर सरकार पूरी तरह सतर्क है। पिछले दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैठक भी ली थी। इसके बाद गृह विभाग ने रात्रिकालीन कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू कर दिया है। अब जिलों को भी इसके लिए निर्देश दिए गए हैं।
सख्ती के साथ लगाया जाएगा जुर्माना-
अपील भी की-
जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने सभी जिलावासियों से अपील भी की है कि वे अपने घरों से निकलते समय मॉस्क अवश्य लगाएं। साथ ही कोरोना गाइडलाइन का पालन करें, ताकि खुद की सुरक्षा के साथ-साथ अन्य लोगों की सुरक्षा भी की जा सके। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर और पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने सभी जिलेवासियों को कोरोना को लेकर दिए गए निर्देशों का पालन करने को भी कहा है।
जिले में नहीं मिला कोई भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव-
पिछले 24 घंटे के दौरान प्राप्त रिपोर्ट में जिले में कोई भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला है। सीएमएचओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में अब तक कुल कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 10143 है। वर्तमान में एक्टिव पॉजिटिव शून्य हो गई है। कुल रिकवर व्यक्तियों की संख्या 10021 हैं। शनिवार को 778 सैम्पल लिए गए हैं। जांच के लिए सीहोर शहरी क्षेत्र से 264, श्यामपुर से 140, नसरूल्लागंज से 93, आष्टा से 151, बुधनी से 95 तथा इछावर से 35 सैंपल लिए गए हैं। अभी तक कुल जांच के लिए भेजे गए सैंपल 320915 हैं। इनमें से 309591 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। आज 801 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कुल 1110 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथोलॉजी द्वारा कोरोना वायरस सैंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 71 है।