भोपालमध्य प्रदेश

मालवा-निमाड़ में BJP की घट रही सीटों की वापसी के लिए संघ प्रमुख से बातचीत

भोपाल
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख डॉ. मोहन भागवत उज्जैन प्रवास पर हैं। चार दिन के प्रवास पर पहुंचे संघ प्रमुख यहां मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के प्रांत प्रमुखों के साथ संघ की गतिविधियों को जनता के बीच और तेज करने पर चर्चा करेंगे पर इससे भी ज्यादा फोकस मध्यप्रदेश के मालवा निमाड़ और अन्य क्षेत्रों में घटी बीजेपी की सीटों में अगले चुनाव में बढ़ोतरी पर होगा। इसके लिए संघ अभी से रणनीति तय कर उन क्षेत्रों खासतौर पर आदिवासी बहुल विधानसभा सीटों पर काम करेगा जहां 2013 के मुकाबले बीजेपी का जनाधार 2018 में घटा पाया गया है।
संघ प्रमुख ने रविवार को सुबह इस्कॉन मंदिर में दर्शन और पूजा के बाद बैठकों का दौर शुरू किया है। बताया गया कि वे मालवा-निमाड़ क्षेत्र में संघ कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने की रणनीति को लेकर बैठक करने वाले हैं जिसमें 2023 के चुनाव में बीजेपी के जनाधार में वृद्धि का टारगेट शामिल है। इसी मुद्दे को लेकर मालवा प्रान्त के कार्यकर्ताओं की बैठक भी बुलाई गई है। शनिवार को उज्जैन पहुंचे भागवत ने रात में ही 90 से अधिक मालवा प्रांत के स्वयं सेवकों से चर्चा की है। संघ प्रमुख 22 फरवरी को चिंतामण गणेश मंदिर मार्ग पर नवनिर्मित विद्या भारती के प्रांतीय कार्यालय ‘विक्रमादित्य भवन’ का लोकार्पण भी करेंगे। उज्जैन में होने वाली बैठकों में संघ प्रमुख पर्यावरण, सामाजिक समरसता और एकात्मकता पर समाजजनों के साथ मिलकर किए जा रहे प्रयासों पर भी बात करेंगे।
अभी ऐसा है मालवा निमाड़ में बीजेपी का प्रतिनिधित्व
मालवा निमाड़ अंचल में 66 विधानसभा क्षेत्र आते हैं जिसमें से वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के 36 और भाजपा को 27 सीटें मिली थीं और तीन निर्दलीय जीते थे। इसके विपरीत 2013 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पास सिर्फ 9 सीटें थी और भाजपा 56 सीटों पर काबिज थी। इस तरह पांच साल में भाजपा को 29 सीटों का नुकसान हुआ।  हालांकि वर्ष 2020 में सत्ता परिवर्तन के बाद हुए उपचुनावों में भाजपा के खाते में कांग्रेस के कब्जे वाली छह सीटें आई और एक सीट भाजपा को खोनी भी पड़ी।

कांग्रेस के कब्जे वाली नेपानगर, मांधाता, सांवेर, हाट पिपल्या, बदनावर, सुवासरा भाजपा को मिल गई है जबकि आगर सीट से बीजेपी से छिनी है और कांग्रेस को मिली है। इसके बाद अब भाजपा के पास 33 और कांग्रेस के पास 30 सीटें हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button