मुरैना में गश्ती टीम ने लकड़ी से भरी दो गाड़ियों को चालक सहित किया गिरफ्तार
मुरैना
वन विभाग की रेंज ऑफिसर ने टीम ने दो अलग अलग जगहों पर लकड़ी से भरी दो गाड़ियों को चालक सहित गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार बता दें कि वन विभाग की रेंज ऑफिसर श्रीमती श्वेता तिवारी ने गश्ती भ्रमण के दौरान डीएफओ स्वरूप दीक्षित के निर्देशन में अलग-अलग जगह से दो लकड़ी से भरी गाड़ियों को चालक सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
बता दे कि रेंज ऑफिसर श्रीमती श्वेता त्रिपाठी को गश्ती भ्रमण के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कैलारस से मुरैना की तरफ टाटा 407 में मेटाडोर गाड़ी में बबूल की हरी लकड़ी के गट्ठे चालक लेकर आ रहा है। वन विभाग की रेंज ऑफिसर श्रीमती श्वेता त्रिपाठी ने मुरैना गांव के पास गाड़ी को रोककर गाड़ी पर लगी काली त्रिपाल को हटाकर देखा तो गाड़ी के अंदर हरे पेड़ की बबूल की जलाऊ लकड़ी भरी हुई थी।
अवैध लकड़ी से भरी हुई गाड़ी को जप्त कर चालक सहित वन डिपो में कार्रवाई के लिए टीम को सुपुर्द कर दिया है। गाड़ी चालक लाखन रजक निवासी माली बाझना थाना कैलारस का है, वहीँ वन विभाग के अधिकारी ने आरोपी के खिलाफ 1927 की धारा 41 में दोषी पाते हुए मामला दर्ज किया है।
इसके साथ ही जौरा रोड़ से बुलेरो पिकअप गाड़ी को रोककर तलाशी ली तो गाड़ी चालक राजू कुशवाह निवासी घूघस जौरा की गाड़ी की तलाशी के दौरान बबूल की जलाऊ लकड़ी भरी हुई थी। बताया जाता है कि गाड़ी चालक जलाऊ लकड़ियों को गाड़ियों में भरकर दूध की डेयरियों पर डालने के लिए जा रहे थे, वन विभाग के अधिकारियों ने दोनों गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।